कुणाल हत्या कांड की जांच के लिए पहुंची फोरेंसिक टीम

सोनो-चरकापत्थर थाना क्षेत्र के चरैया डैम के समीप बुधवार की रात्रि नक्सलियों द्वारा गोली मारकर पेटी कॉन्ट्रेक्टर कुणाल यादव की गयी हत्या की प्रायोगिक जांच हेतु शुक्रवार को भागलपुर से फोरेंसिक टीम चरैया डैम के समीप घटनास्थल पर पहुंची. अधिकारियो ने घटनास्थल से मिटटी पर गिरे मृतक के खून के नमूने एकत्रित किये साथ ही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 21, 2016 12:00 AM

सोनो-चरकापत्थर थाना क्षेत्र के चरैया डैम के समीप बुधवार की रात्रि नक्सलियों द्वारा गोली मारकर पेटी कॉन्ट्रेक्टर कुणाल यादव की गयी हत्या की प्रायोगिक जांच हेतु शुक्रवार को भागलपुर से फोरेंसिक टीम चरैया डैम के समीप घटनास्थल पर पहुंची. अधिकारियो ने घटनास्थल से मिटटी पर गिरे मृतक के खून के नमूने एकत्रित किये साथ ही घटनास्थल से कई ऐसी चीजों को भी एकत्रित किया जो इस हत्याकांड की जांच में सहायक हो सकता है.

जानकारी देते हुए चरकापत्थर एसएसबी कैंप के सहायक कमांडेंट गौतम कुमार ने बताया कि शुक्रवार को फोरेंसिक टीम के अधिकारी चरकापत्थर पहुंचे जहां से उन्हें सुरक्षाकर्मियों के साथ नक्सल प्रभावित चरैया डैम के समीप घटनास्थल पर ले जाया गया. अधिकारी ने मौके से कई नमूने एकत्रित किये व साक्ष्य की तलाश किया.बताते चले कि बुधवार की रात्रि कुणाल के कनपटी व गर्दन में नजदीक से गोली मारी गयी थी जिससे उसकी तत्क्षण मृत्यु हो गयी थी. घटनास्थल से मिले नक्सली परचे से जहां घटना नक्सली प्रतीत होता है वहीँ मृतक के परिजन ने आपसी रंजिश को लेकर हत्या की बात कहते हुए तीन नामजद सहित अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराया है.

Next Article

Exit mobile version