10 दिनों के भीतर अस्पतालों में दवा खरीद की प्रक्रिया करें पूरी : विधायक
अनुमंडल अनुश्रवण समिति की बैठक में दिये आवश्यक निर्देश लखीसराय : समाहरणालय स्थित अनुमंडलीय सभागार में शनिवार को अनुमंडल अनुश्रवण समिति की बैठक सूर्यगढ़ा के राजद विधायक प्रह्लाद यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में सभी विभागों की क्रमवार समीक्षा की गयी. सीएस को 10 दिनों के अंदर टेंडर प्रक्रिया के साथ अस्पतालों में […]
अनुमंडल अनुश्रवण समिति की बैठक में दिये आवश्यक निर्देश
लखीसराय : समाहरणालय स्थित अनुमंडलीय सभागार में शनिवार को अनुमंडल अनुश्रवण समिति की बैठक सूर्यगढ़ा के राजद विधायक प्रह्लाद यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में सभी विभागों की क्रमवार समीक्षा की गयी. सीएस को 10 दिनों के अंदर टेंडर प्रक्रिया के साथ अस्पतालों में दवा उपलब्ध कराने, ग्रामीण कार्य विभाग को जर्जर सड़कों की मरम्मति कराने को कहा गया है. पथ निर्माण विभाग से चानन प्रखंड क्षेत्र के धनवह-गोपालपुर पथ का डीपीआर तैयार करने का निर्देश दिया गया.
बैठक में उपस्थित विधान पार्षद संजय सिंह ने मेंटेनेंस अवधि में पथ मरम्मति कार्य कराने के साथ ही बायपास सड़क को लेकर अधिग्रहित जमीन की कीमत किसानों को जल्द उपलब्ध कराने को कहा है. पथ निर्माण, शिक्षा विभाग, विद्युत विभाग द्वारा असंतोषजनक जबाव दिये जाने पर नाराजगी प्रकट करते हुए अगली बैठक में पूरी तैयारी के साथ आने का निर्देश दिया गया.
कृषि विभाग से दो में अनुदान राशि का वितरण व प्रगति प्रतिवेदन उपलब्ध कराने को कहा गया है. बैठक से अनुपस्थित पदाधिकारियों से स्पष्टीकरण पूछे जाने का निर्णय लिया गया है. बैठक में एसडीओ अंजनी कुमार, डीइओ त्रिलोकी सिंह, जिला कृषि पदाधिकारी मनोज कुमार, डीसीएलआर अर्चना भारती सहित सभी प्रखंडों के बीडीओ व अन्य अधिकारी उपस्थित थे.