दो भाइयों के परिजनों में मारपीट, पति-पत्नी घायल
एक-दूसरे पर की रोड़ेबाजी लखीसराय : जिले के कजरा थाना क्षेत्र के सिंघौल गांव में रविवार की सुबह दो सहोदर भाइयों के परिजनों द्वारा एक दूसरे पर जम कर रोड़ेबाजी किया गया. जिसमें बड़े भाई सत्यनारायण यादव एवं उसकी पत्नी घायल हो गयी. परिजनों द्वारा दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया जहां […]
एक-दूसरे पर की रोड़ेबाजी
लखीसराय : जिले के कजरा थाना क्षेत्र के सिंघौल गांव में रविवार की सुबह दो सहोदर भाइयों के परिजनों द्वारा एक दूसरे पर जम कर रोड़ेबाजी किया गया. जिसमें बड़े भाई सत्यनारायण यादव एवं उसकी पत्नी घायल हो गयी. परिजनों द्वारा दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने उनका इलाज किया.
चिकित्सक आर महतो के अनुसार दोनों घायलों की स्थिति खतरे से बाहर है. घायलों के अनुसार पूर्व से चली आ रही विवाद को लेकर सुरेंद्र यादव के परिजनों द्वारा एकाएक आंगन में बैठे इन दोनों पति-पत्नी पर जम कर ईंट पत्थर से प्रहार किया गया. ग्रामीणों के बीच बचाव पर पत्थरबाजी बंद हुआ. इस संबंध में कजरा थाना पुलिस के द्वारा आवश्यक कार्रवाई प्रारंभ कर दी गयी है. घायल दंपत्ति ने घर का सामान ले जाने की भी बात कही.
घायल नारायण मादी व उनकी पत्नी इंद्राणी.
जमीन विवाद को ले दो पक्षों में मारपीट
लखीसराय जिले के चानन थाना क्षेत्र के बसुआचक गांव में रविवार को जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के परिजनों में जमकर मारपीट हुई .मारपीट की घटना में चोटग्रस्त अयोध्या मोदी के पुत्र 55 वर्षीय नारायण मोदी एवं इनकी पत्नी इंद्रा देवी को इलाज के लिए सदर अस्पताल लखीसराय लाया गया. जहां चिकित्सकों के द्वारा इनका इलाज किया जा रहा है. चानन थानाध्यक्ष द्वारा इस संबंध में मामला दर्ज कर कार्रवाई प्रारंभ कर दी गयी है.घायलों ने अपने ही पड़ोसी सीताराम मोदी, उनकी पत्नी एवं पुत्र पर मारपीट करने, पत्नी से कान एवं गले का गहना छिन लेने का आरोप लगाया है.