68 लाख के बिके कृषि यंत्र
कृषि मेला. छोटे-छोटे यंत्रों की अधिक हुई बिक्री पुरानी बाजार अनुमंडलीय कृषि कार्यालय के प्रांगण में दो दिवसीय कृषि यांत्रिकीकरण मेला आयोजित हुआ. इसमें किसानों ने अनुदानित दर पर कृषि यंत्रों की खरीदारी की. लखीसराय : जिला मुख्यालय पुरानी बाजार अनुमंडलीय कृषि कार्यालय के प्रांगण में रविवार से प्रारंभ जिलास्तरीय दो दिवसीय कृषि यांत्रिकीकरण मेला […]
कृषि मेला. छोटे-छोटे यंत्रों की अधिक हुई बिक्री
पुरानी बाजार अनुमंडलीय कृषि कार्यालय के प्रांगण में दो दिवसीय कृषि यांत्रिकीकरण मेला आयोजित हुआ. इसमें किसानों ने अनुदानित दर पर कृषि यंत्रों की खरीदारी की.
लखीसराय : जिला मुख्यालय पुरानी बाजार अनुमंडलीय कृषि कार्यालय के प्रांगण में रविवार से प्रारंभ जिलास्तरीय दो दिवसीय कृषि यांत्रिकीकरण मेला में आयोजित हुआ. इसमें 68 लाख 63 हजार 500 रुपये का कृषि यंत्र अनुदानित दर पर किसानों को उपलब्ध कराया गया. इसमें सबसे अधिक सब्सिडी वाले दो कंबाइंड हार्वेस्टर यंत्र भी शामिल हैं. इसके अलावे खास कर छोटे -छोटे यंत्रों की बिक्री ज्यादा देखी गयी. ट्रैक्टर व हाइड्रोलिक टेलर पर से सब्सिडी समाप्त हो जाने के कारण कई किसान निराश होकर लौट गये.
कृषि विभाग द्वारा लगातार कृषि यंत्र को लेकर ऑनलाइन आवेदन लिये जा रहे है. लगभग 68 लाख के बिके यंत्र में 11 लाख 34 हजार 250 रुपये का अनुदान शामिल था. सोमवार को मेला में पहुंचे नोडल पदाधिकारी उदय कुमार सिंह ने किसानों एवं डीलरों से यांत्रिकीकरण मेला का लाभ उठाने को कहा. मेला में जिला कृषि पदाधिकारी मनोज कुमार, सभी प्रखंड के बीएओ, किसान समन्वयक , किसान सलाहकार मृत्युंजय सिंह, डीलर पिंटू चौधरी आदि शामिल थे.