profilePicture

अवैध संबंध के विरोध पर घर से निकाला

लखीसराय : पति की प्रताड़ना से तंग विवाहिता ने एसपी अशोक कुमार से अपनी सुरक्षा की गुहार लगायी है तथा न्याय नहीं मिलने पर एसपी कार्यालय के समक्ष आमरण अनशन करने की बात कही है. महिला का कहना है कि उसका दोष इतना है कि पति के अवैध संबंध का वह विरोध करती है. एसपी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 25, 2016 1:03 AM

लखीसराय : पति की प्रताड़ना से तंग विवाहिता ने एसपी अशोक कुमार से अपनी सुरक्षा की गुहार लगायी है तथा न्याय नहीं मिलने पर एसपी कार्यालय के समक्ष आमरण अनशन करने की बात कही है. महिला का कहना है कि उसका दोष इतना है कि पति के अवैध संबंध का वह विरोध करती है. एसपी कार्यालय में दिये आवेदन में पीरी बाजार थाना क्षेत्र के बेनीपुर निवासी स्व दुर्गा तांती की पुत्री नूतन कुमारी ने कहा कि उसकी शादी 2004 में मुंगेर जिला के धरहरा थाना क्षेत्र के सुंदर तांती के पुत्र विभीषण तांती के साथ हुई थी. लगभग डेढ़ वर्ष पूर्व उसके पति ने बांका निवासी एक महिला के साथ

अवैध संबंध की वजह से उसे तथा उसके बच्चों को मारपीट कर घर से भगा दिया. तब से वह मायके में रह रही है. इसको लेकर उसने महिला थाना में मामला भी दर्ज कराया. इसके अलावा पति के दूसरी शादी करने के खिलाफ सीजेएम के यहां परिवाद पत्र दाखिल किया था. उसने बताया कि 15 अक्तूबर की रात आठ बजे उसका पति अपने परिवार के अन्य सदस्यों व अपराधियों के साथ 10-12 की संख्या में बेनीपुर पहुंच घर में घुस कर धमकी दी

कि उसके खिलाफ सभी मुकदमा को एक सप्ताह के अंदर उठा लो अन्यथा तुम्हारे बेटे व भाई को जान से मार देंगे. इस वजह से भयभीत होकर वह जान बचाने के लिए बाल बच्चों, वृद्ध व विधवा मां तथा अपने इकलौते भाई के साथ भाग कर जिंदगी गुजार रही है.

Next Article

Exit mobile version