28 को सीएम पटना से ही करेंगे हर गली नली निश्चय का शुभारंभ

प्रधान सचिव ने नप के कार्यपालक पदाधिकारी को दिया आदेश लखीसराय : सूबे के सीएम 28 अक्तूबर को मौलाना मजहरुल हक ऑडिटोरियम अब्दुल कैयूम अंसारी गुलाम सरबर मेमोरियल भवन अली इमाम पथ, पटना से घर तक पक्की गली व नली निश्चय का शुभारंभ करेंगे. इसके लिए प्रधान सचिव के द्वारा नप के कार्यपालक पदाधिकारी को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 27, 2016 5:28 AM

प्रधान सचिव ने नप के कार्यपालक पदाधिकारी को दिया आदेश

लखीसराय : सूबे के सीएम 28 अक्तूबर को मौलाना मजहरुल हक ऑडिटोरियम अब्दुल कैयूम अंसारी गुलाम सरबर मेमोरियल भवन अली इमाम पथ, पटना से घर तक पक्की गली व नली निश्चय का शुभारंभ करेंगे. इसके लिए प्रधान सचिव के द्वारा नप के कार्यपालक पदाधिकारी को पत्र लिख कर कहा गया है. सीएम द्वारा 11:30 बजे इसका शुभारंभ किया जायेगा.
इसको लेकर दीर्घ कालीन योजना तैयार है. योजना के कार्यान्वयन के लिए निविदा प्रक्रिया भी प्रारंभ कर दिया गया है. नप के कार्यपालक पदाधिकारी को आदेश दिया गया है कि नप अध्यक्ष की अध्यक्षता में आमसभा की बैठक कर नप क्षेत्र की स्वीकृत योजनाओं की जानकारी उपलब्ध करायें. यह जानकारी नप के ईओ संतोष कुमार रजक ने दी. कहा कि माननीय सीएम के द्वारा शुभारंभ किये जाने के बाद नप अध्यक्ष की देखरेख में बैठक आयोजित किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version