13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपराधी भेजे गये जेल, पीरी बाजार के थानाध्यक्ष निलंबित

वारदात. मुक्त हुए अपहृत मार्बल व्यवसायी बंधुओं का मामला पटना/लखीसराय : बुधवार को मुक्त कराये गये अपहृत मार्बल व्यवसायी बंधुओं कपिल और सुरेश का 164 के तहत न्यायालय में बयान दर्ज कराया गया. इसमें उसने दिल्ली से पटना आने व उसके बाद हुई घटना की सारी जानकारी को कलमबंद कराया. साथ ही पकड़े गये पांचों […]

वारदात. मुक्त हुए अपहृत मार्बल व्यवसायी बंधुओं का मामला

पटना/लखीसराय : बुधवार को मुक्त कराये गये अपहृत मार्बल व्यवसायी बंधुओं कपिल और सुरेश का 164 के तहत न्यायालय में बयान दर्ज कराया गया. इसमें उसने दिल्ली से पटना आने व उसके बाद हुई घटना की सारी जानकारी को कलमबंद कराया. साथ ही पकड़े गये पांचों अपहरणकर्ताओं को जेल भेज दिया गया है. वहीं इस मामले में पकड़े गये सिंटू ठाकुर ने कोर्ट में बताया कि रंजीत डान के साथ ही घटना को अंजाम देने में रंजीत रजक, लालू, विपिन, मनोज यादव व गजेंद्र मंडल भी शामिल था. उसने बताया कि वह अपहृतों को खाना व पानी पहुंचाने जाता था, जिसके कारण वह पहचानता है. मामले में आठ अपराधियों के नाम सामने आये हैं.

इधर कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में लखीसराय के पीरी बाजार थानाध्यक्ष हरिशंकर कश्यप को निलंबित कर दिया गया है. गुरुवार को एसपी अशोक कुमार ने इसकी जानकारी दी.

सूत्रों की मानें तो 18 दिन पूर्व व्यवसायी बंधु अपहरण कांड के मास्टर माइंड रंजीत मंडल ने इलाहाबाद से दो लोगों नारायण यादव व शिवपाल यादव को भी झांसा देकर पीरीबाजार थाना क्षेत्र के एक गोदाम में बंद कर रखा था. वह उनके भी परिजनों से फिरौती की मांग करने वाला था, लेकिन गोदाम में बंद नारायण यादव किसी तरह अपराधियों को झांसा देकर गोदाम से फरार होने में कामयाब रहा और सीधे पुलिस के पास पहुंचा. इसके बाद पुलिस की मदद से अपने दूसरे साथी को छुड़ाने में कामयाब रहा. उस वक्त पीरीबाजार थानाध्यक्ष हरिशंकर कश्यप ने मामले को दबाया था तथा इसकी सूचना अपने आलाधिकारी को नहीं दी थी़

मार्बल व्यवसायी बंधु सुरेश व कपिल के अपहरण के बाद फिरौती देकर छोड़े जाने के चर्चा होने के सवाल पर एसएसपी मनु महाराज ने कहा कि अपहृतों को पटना पुलिस, लखीसराय व सीआरपीएफ की टीम ने सकुशल बरामद किया है. फिरौती की रकम नहीं दी गयी है, यह बात गलत है. इस मामले से जुड़े सभी फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें