छठ पूजा समिति कर रही साफ-सफाई
लखीसराय : जिला प्रशासन द्वारा छठ पर्व को लेकर चलाये जाने वाले घाट सफाई व मरम्मति कार्य के बीच छठ पूजा समिति के लोग भी अपने संसाधन से इस कार्य में जुट गये हैं. पुरानी बाजार चौक के पास महेश्वरी घाट में संतर मुहल्ला के उत्साही युवक इस कार्य में दिन रात लगे हुए हैं. […]
लखीसराय : जिला प्रशासन द्वारा छठ पर्व को लेकर चलाये जाने वाले घाट सफाई व मरम्मति कार्य के बीच छठ पूजा समिति के लोग भी अपने संसाधन से इस कार्य में जुट गये हैं. पुरानी बाजार चौक के पास महेश्वरी घाट में संतर मुहल्ला के उत्साही युवक इस कार्य में दिन रात लगे हुए हैं. रवि पासवान, मुल्लु, उमाशंकर, केडी, विजय रविदास आदि द्वारा किऊल नदी के किनारे लगी दलदल की सफाई कार्य मंगलवार से प्रारंभ कर दिया गया है.