बेलागोठ में तीन घर जले, हजारों की क्षति

किसनपुर : प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत दुबियाही पंचायत के बेलागोठ गांव में गुरुवार को आग लग जाने से पंचायत के वार्ड नंबर आठ निवासी सियाराम यादव का दो घर जल गया. इस घटना में 50 हजार से अधिक की संपत्ति नष्ट होने का अनुमान है. गुरुवार को ही प्रखंड क्षेत्र के बौराहा पंचायत स्थित अरराहा गांव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 4, 2016 5:55 AM

किसनपुर : प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत दुबियाही पंचायत के बेलागोठ गांव में गुरुवार को आग लग जाने से पंचायत के वार्ड नंबर आठ निवासी सियाराम यादव का दो घर जल गया. इस घटना में 50 हजार से अधिक की संपत्ति नष्ट होने का अनुमान है. गुरुवार को ही प्रखंड क्षेत्र के बौराहा पंचायत स्थित अरराहा गांव में जगदीश मेहता के घर मेंआग लग जाने के कारण एक घर जल गया. इस घटना में घर में रखा कपड़ा, बरतन व अन्य सामान के साथ ही 31 हजार रुपये नकद राशि भी जल गया.

घटना की सूचना मिलने के बाद मुखिया उदय चौधरी ने मौके पर पहुंच कर पीड़ित परिवार को सांत्वना दिया. साथ ही मुखिया ने उन्हें 50-50 किलो गेहूं तथा चावल भी राहत के रूप में उपलब्ध कराया. अगलगी से पीड़ित परिवारों द्वारा घटना की सूचना स्थानीय थाना को दी गयी है. साथ ही सीओ को अगलगी की जानकारी देते हुए आवश्यक सहायता उपलब्ध कराने की मांग की गयी है.

Next Article

Exit mobile version