महिला की अटैची लेकर चोर फरार
लखीसराय : किऊल-मोकामा रेलखंड के बीच चोर एक महिला की अटैची लेकर फरार हो गया. महिला के द्वारा हो-हल्ला के बाद भी चोर भागने में सफल हो गया. इस संबंध में जीआरपी किऊल ने इस प्रकार की सूचना से इनकार किया है. जानकारी के अनुसार गुरुवार को लखीसराय स्टेशन पर पटना धनबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन […]
लखीसराय : किऊल-मोकामा रेलखंड के बीच चोर एक महिला की अटैची लेकर फरार हो गया. महिला के द्वारा हो-हल्ला के बाद भी चोर भागने में सफल हो गया. इस संबंध में जीआरपी किऊल ने इस प्रकार की सूचना से इनकार किया है. जानकारी के अनुसार गुरुवार को लखीसराय स्टेशन पर पटना धनबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन से जमुई जा रही रुबी देवी का अटैची लेकर चोर फरार हो गया. चोर के पीछे महिला रुबी देवी चिल्लाते हुए भागी लेकिन तब तक चोर ट्रेन पर चढ़ गया. रोते हुए रुबी ने बताया कि अटैची में गहना जेवर व कपड़ा था. वे अपने परिवार के साथ मोकामा से जमुई जा रही थी. उन्होंने बताया कि वे टाटा की रहने वाली है