ललुआ के बाद अब मनोज भी पकड़ाया
लखीसराय : दिल्ली के मार्बल व्यवसायी बंधु अपहरण कांड के आरोपितों में से शुक्रवार को ललन गुप्ता उर्फ ललुआ की गिरफ्तारी के बाद लखीसराय पुलिस को शुक्रवार की देर रात ही एक और सफलता हाथ लग गयी़ पुलिस ने सूचना के आधार पर शुक्रवार की देर रात अपहरण कांड में सक्रिय भूमिका निभानेवाले चानन थाना […]
लखीसराय : दिल्ली के मार्बल व्यवसायी बंधु अपहरण कांड के आरोपितों में से शुक्रवार को ललन गुप्ता उर्फ ललुआ की गिरफ्तारी के बाद लखीसराय पुलिस को शुक्रवार की देर रात ही एक और सफलता हाथ लग गयी़ पुलिस ने सूचना के आधार पर शुक्रवार की देर रात अपहरण कांड में सक्रिय भूमिका निभानेवाले चानन थाना क्षेत्र के बरारे गांव निवासी मनोज यादव को उसके ही घर से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की. ललुआ की गिरफ्तारी मामले में विस्तृत
ललुआ के बाद…
जानकारी देने के लिए बुलाये गये प्रेसवार्ता में एसपी अशोक कुमार ने मनोज की गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए कहा कि मनोज को उसके घर के पास के अरहर के खेत से गिरफ्तार किया गया है़ उन्होंने मनोज के मामले में विस्तृत जानकारी देने से इनकार करते हुए कहा कि पुलिस अभी उससे पूछताछ कर रही है़
रंजीत डॉन गिरोह में मनोज की सक्रिय भूमिका
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मनोज यादव को बड़हिया थाना में रखकर पूछताछ की जा रही है़ पटना से अपहरण कांड के अनुसंधान में लगे पुलिस पदाधिकारी भी मनोज से पूछताछ करने बड़हिया पहुंच चुके हैं. 21 अक्तूबर को पटना एयरपोर्ट से दिल्ली के मार्बल व्यवसायी बंधु सुरेश शर्मा व कपिल शर्मा को रंजीत मंडल उर्फ रंजीत डॉन के गिरोह द्वारा अपहरण किये जाने के बाद दोनों को चानन के बरारे गांव में मनोज यादव के घर ही दो दिनों तक रखा गया था.
बाद में चानन से सटे कजरा थाना क्षेत्र के सिमरातरी कोड़ासी के पास पहाड़ी खोह में छिपा कर रखा गया था़ मनोज भी रंजीत डॉन के गिरोह में सक्रिय भूमिका निभाने का काम करता था़ मनोज व ललुआ की गिरफ्तारी से पुलिस को इस अपहरण कांड में कई सुराग मिलने की संभावना है़
दिल्ली के मार्बल व्यवसायी बंधु अपहरण कांड
चानन थाना क्षेत्र के बरारे गांव से मनोज को घर से शुक्रवार की देर रात पुलिस ने किया गिरफ्तार
अपहरण के बाद व्यवसायी बंधु को दो दिनों तक मनोज के घर में ही रखा गया था