रनिंग रूम पर रहा फोकस

दिये निर्देश. किऊल जंकशन का एडीआरम ने किया निरीक्षण एडीआरएम पटना-धनबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन से किऊल जंकशन तकरीबन 11:30 बजे पहुंचे थे. लगभग ढाई घंटे तक उनका औचक निरीक्षण चला. लखीसराय : दानापुर रेल डिवीजन के एडीआरएम अतुल कुमार प्रियदर्शी के द्वारा बुधवार को किऊल जंकशन के विभिन्न विभागों का औचक निरीक्षण किया गया. इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 10, 2016 6:47 AM

दिये निर्देश. किऊल जंकशन का एडीआरम ने किया निरीक्षण

एडीआरएम पटना-धनबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन से किऊल जंकशन तकरीबन 11:30 बजे पहुंचे थे. लगभग ढाई घंटे तक उनका औचक निरीक्षण चला.
लखीसराय : दानापुर रेल डिवीजन के एडीआरएम अतुल कुमार प्रियदर्शी के द्वारा बुधवार को किऊल जंकशन के विभिन्न विभागों का औचक निरीक्षण किया गया. इस दौरान एडीआरएम के द्वारा जंकशन के संबंधित सभी अधिकारियों को कई निर्देश भी दिये. किऊल रेलवे स्टेशन के औचक निरीक्षण के बाद एडीआरएम अपने सदस्य बल के साथ सड़क के रास्ते से मुंगेर चले गये. इस दौरान उनके साथ स्टेशन प्रबंधक सुशील प्रसाद चौधरी भी साथ थे.
एडीआरएम पटना-धनबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन के स्पेशल डिब्बे से किऊल जंकशन तकरीबन 11:30 बजे पहुंचे थे. लगभग ढाई घंटे तक उनका औचक निरीक्षण का मुख्य फोकस रनिंग रूम ही रहा. एडीआरएम ने रनिंग रूम के साफ-सफाई पर विशेष बल देते हुए भोजनालय, भोजन कक्ष, पेयजल की व्यवस्था के साथ आरामगृह का जायजा लिया. पेयजल का स्त्रोत की जानकारी लेते हुए उन्होंने रनिंग रूम के प्रबंधक से साफ-सफाई पर विचार-विमर्श किये साथ ही लिकेज पाइप,
बेसिन, बाथरूम व स्नान घर को हर हाल में साफ सुथरा रखने की सख्त हिदायत दी. साथ ही रनिंग रूम का विश्रामालय का निरीक्षण करते हुए उन्होंने बेडिंग की जानकारी ली. रनिंग रूम में भोजन कर रहे अतिथि रेल कर्मी से बात की. एडीआरएम आने की की सूचना मिलने पर प्लेटफॉर्म व टिकट घर तक का रास्ता चकाचक कर दिया गया था.
टीटीआइ, आरपीएफ, जीआरपी व रेल विभाग के कर्मी भी अपने-अपने ड्यूटी पर तैनात दिखाई दिखे. स्टेशन प्रबंधक ने बताया कि एडीआरएम व उनकी टीम मुंगेर से लौटने के बाद शाम तक पुन: वापस लौटेंगे.

Next Article

Exit mobile version