बायोमीट्रिक मशीन से हाजिरी नहीं बनाते हैं चिकित्सक
निर्धारित समय पर स्वास्थ्य कर्मियों की लगती है भीड़ लखीसराय : सदर अस्पताल लखीसराय में उपस्थिति दर्ज करने को लेकर लगाये गये बायोमीट्रिक मशीन का प्रयोग चिकित्सकों द्वारा नहीं किया जा रहा है. इस संबंध में 13 अगस्त को जिला अनुश्रवण सह निगरानी समिति की बैठक में निर्णय ले चिकित्सकों को भी 1 नवंबर से […]
निर्धारित समय पर स्वास्थ्य कर्मियों की लगती है भीड़
लखीसराय : सदर अस्पताल लखीसराय में उपस्थिति दर्ज करने को लेकर लगाये गये बायोमीट्रिक मशीन का प्रयोग चिकित्सकों द्वारा नहीं किया जा रहा है. इस संबंध में 13 अगस्त को जिला अनुश्रवण सह निगरानी समिति की बैठक में निर्णय ले चिकित्सकों को भी 1 नवंबर से मशीन से उपस्थिति दर्ज करने का निर्देश मिला था. इधर सदर अस्पताल में कार्यरत चिकित्सा कर्मी ड्यूटी पर पहुंचने व छूटने के दौरान मशीन के पास पहुंचने को लेकर काफी सतर्कता बरत रहे हैं.
अमूमन शांत रहने वाले सदर अस्पताल के प्रबंधक नंद किशोर भारती के कार्यालय कक्ष की गैलरी सुबह आठ बजे ही ड्यूटी बदलने के समय गुलजार हो उठती है. कई लोग तो गैलरी में निर्धारित समय को लेकर इंतजार करते दिखते हैं. सोमवार को भी कुछ ऐसा ही नजारा बायोमीट्रिक मशीन के पास दिखी. इस संबंध में सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ मुकेश कुमार मशीन में प्राय: खराबी आने से अनिश्चितता का माहौल उत्पन्न होने की बात बताते हैं. इन्होंने वरीय पदाधिकारी के निर्देश का पालन किये जाने की भी बात कही है.