मार्बल व्यवसायी बंधु के लिए मुस्तफा के बैंक एकाउंट से काटा गया था एयर टिकट, हो रही तलाश
लखीसराय: मार्बल व्यवसायी बंधु के अपहरण करने की नीयत से दिल्ली से पटना आने-जाने के लिए जो एयर टिकट बुक कराया गया था, उसका पेमेंट जमुई जिले के सिकंदरा के एक बैंक एकाउंट से किया गया था. मुस्तफा के नाम वाले उस बैंक एकाउंट से ऑनलाइन पेमेंट हुआ था. पुलिस अब मुस्तफा की भी तलाश […]
लखीसराय: मार्बल व्यवसायी बंधु के अपहरण करने की नीयत से दिल्ली से पटना आने-जाने के लिए जो एयर टिकट बुक कराया गया था, उसका पेमेंट जमुई जिले के सिकंदरा के एक बैंक एकाउंट से किया गया था. मुस्तफा के नाम वाले उस बैंक एकाउंट से ऑनलाइन पेमेंट हुआ था. पुलिस अब मुस्तफा की भी तलाश कर रही है. पुलिस ने बैंक से कुछ जानकारी हासिल की है, जिस आइडी पर बैंक एकाउंट खोला गया, उसका सत्यापन किया जायेगा और फिर आरोपित की गिरफ्तारी की जायेगी.