विस्थापित परिवारों का दर्द बांटने पहुंचे जदयू नेता
विस्थापित महादलित परिवार से बात करते जदयू नेता सुजीत कुमार.... लखीसराय : बुधवार को जदयू नेता सह समाजसेवी सुजीत कुमार अपने समर्थकों के साथ परसांवा गांव पहुंचकर हाइकोर्ट के निर्देश पर पोखर की जमीन पर से हटाये गये महादलित परिवारों से मिले़ उन्होंने महादलित परिवार के सदस्यों से आग्रह किया कि उन्हें जो सरकार की […]
विस्थापित महादलित परिवार से बात करते जदयू नेता सुजीत कुमार.
लखीसराय : बुधवार को जदयू नेता सह समाजसेवी सुजीत कुमार अपने समर्थकों के साथ परसांवा गांव पहुंचकर हाइकोर्ट के निर्देश पर पोखर की जमीन पर से हटाये गये महादलित परिवारों से मिले़ उन्होंने महादलित परिवार के सदस्यों से आग्रह किया कि उन्हें जो सरकार की ओर से सहायता व जमीन दी जा रही है उसे प्राप्त करें. जिसे लेने से मना करते हुए पीड़ित परिवारों की ओर से कहा गया कि वे लोग परसांवा गांव में अपने आप को ज्यादा सुरक्षित महसूस करते हैं.
सरकार जहां उन्हें जमीन देने की बात कह रही है वहां पहले भी महादलित परिवारों के साथ दुर्व्यव्यवहार व मारपीट की घटना हो चुकी है जिस वजह से वहां से लोगों को पलायन करना पड़ा था़ इस पर सुजीत कुमार ने पीड़ितों से आग्रह किया कि अगर वे चाहें तो वे अपने क्षमता के अनुसार उनकी रहने व खाने की व्यवस्था कर देंगे़ जिस पर ग्रामीण गोलू मांझी, बौधू मांझी सहित अन्य ने उनसे शाम तक का समय मांगा है व कहा कि सोच विचार-कर वे लोग उन्हें बता देंगे़ जदयू नेता ने कहा कि वे इस संबंध में जिलाधिकारी से मिलकर भी पीड़ित महादलित परिवारों को परसांवा में ही बसाने का उपाय करने की बात करेंगे़ महादलित परिवारों से मिलने के बाद जदयू नेता सुजीत कुमार ने रामगढ़ चौक के बीडीओ विजय कुमार सिंह से मिलकर परसांवा में ही महादलित परिवार के लिए जमीन उपलब्ध कराने की मांग रखी़
