अपराध. एक माह के अंदर गंगटा जंगल में तीसरी बार बड़ी वारदात
रविवार की अहले सुबह हथियार से लैस अपराधियों ने जमुई-खड़गपुर मुख्य मार्ग एनएच 333 पर गंगटा जंगल में लूटपाट की बड़ी घटना को अंजाम दिया. मार्ग अवरुद्ध कर करीब दो घंटे से अधिक समय तक तीन दर्जन से अधिक वाहन से लाखों की लूटपाट की.
लक्ष्मीपुर/टेटियाबंबर : खड़गपुर-जमुई मुख्य मार्ग के गंगटा जंगल में रविवार की सुबह सशस्त्र अपराधियों ने लगभग तीन दर्जन वाहनों में लूटपाट की. पिस्तौल के बल पर अपराधियों ने यात्रियों से पांच लाख से अधिक की संपत्ति लूट ली. एक माह के अंदर गंगटा जंगल में लूट की यह तीसरी बड़ी वारदात है. हर घटना के बाद मुंगेर जिले के गंगटा एवं जमुई जिले के लक्ष्मीपुर थाना पुलिस घटनास्थल को एक दूसरे का क्षेत्र बता कर टालती रही है. फलत: लुटेरों का बल्ले-बल्ले है.
रविवार की तड़के जब गंगटा-जमुई मार्ग में आवागमन प्रारंभ हुआ तो लूटपाट की घटना को अंजाम देना प्रारंभ कर दिया. इस दौरान जमुई से भागलपुर जा रही सिसोदिया कोच संख्या बीआर 34-पी 4001 के यात्रियों को अपराधियों ने अपना निशाना बनाया. बस के चालक विपिन कुमार सिंह ने बताया क़ि लुटेरों ने उनसे 3500 नगद व मोबाइल, कंडक्टर प्रह्लाद सिंह से 2300 रुपये नगद व मोबाइल लूट लिया. साथ ही बस में बैठे दर्जनों यात्रियों से भी नगद, मोबाइल व जेवरात लूटे. आगरा से भागलपुर आलू लेकर जा रहा ट्रक जेएच 02पी-2682 को भी लुटेरों ने अपना निशाना बनाया. चालक रविरंजन कुमार उर्फ़ मुन्ना ने बताया कि उनसे 5500 नगद व मोबाइल, जेएच 02पी 4473 के चालक विक्रम से 4200 नगद व मोबाइल, डब्लूबी 23 ए-7920 के चालक रितेश कुमार से 4800 रुपये नगद व मोबाइल, बरौनी से असरगंज जा रहे टैंकर संख्या बीआर09-7926 के चालक सुहैल से 700 नगद व मोबाइल तथा केरोसिन टैंकर के चालक आशीष मंडल से 2200 रुपये नकद व मोबाइल लूट लिया. इसके अलावे जमुई से अमरपुर जा रहा सिसोदिया कोच संख्या बीआर46-पी 0559 के कंडक्टर विजय सिंह से 1900 रुपये नगद व मोबाइल तथा ट्रैक्टर संख्या बीआर46-8911 के चालक रणजीत कुमार, बीआर46बी-8911 के चालक गोरेलाल मंडल, बीआर46बी-0464 के चालक ने बताया कि वे जमुई से सीमेंट लोड कर खड़गपुर आ रहे थे कि रास्ते में अपराधियों ने पिस्तौल का भय दिखाकर लूटपाट किया.
बनहरा के बिन्देश्वरी सिंह ने बताया कि वे अपने पूरे परिवार के साथ बनहरा से ऑटो रिजर्व कर जमुई ट्रेन पकड़ने जा रहा था. पूर्व से लूट की घटना को अंजाम दे रहे सड़क लुटेरों ने उनके परिवार से नगदी, मोबाइल व जेवरात लूट लिया. उन्होंने बताया कि लुटेरे हथियार एवं लाठी-डंडे से लैश था. लूट के दौरान जो भी यात्री रुपया, मोबाइल व जेवरात देने में आनाकानी करता उसके साथ मारपीट भी की जाती.
क्या कहते हैं गंगटा थाना के थानाध्यक्ष
इस संदर्भ में गंगटा थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि घटनास्थल उसके थाना क्षेत्र में नहीं है. यह जमुई जिले के लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र में आता है.
क्या कहते हैं लक्ष्मीपुर थाने के थानाध्यक्ष
वहीं इस बाबत लक्ष्मीपुर थाना के थानाध्यक्ष देवानंद पासवान बताते हैं कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने उक्त जंगल में छापेमारी की थी. बीते रात्रि हमारे क्षेत्र में लूट की घटना घटित नहीं हुई है.