15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्य में बढ़ा अपराध का ग्राफ: डॉ प्रेम कुमार

लखीसराय : बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद पूरे राज्य में अपराध का ग्राफ बढ़ा है, आमजनों का जीना मुहाल हो गया है, उक्त बातें सोमवार को भाजपा के जिला प्रधान कार्यालय में पत्रकारों को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष डॉ प्रेम कुमार ने कही. डॉ कुमार ने कहा कि सूबे में अपराध […]

लखीसराय : बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद पूरे राज्य में अपराध का ग्राफ बढ़ा है, आमजनों का जीना मुहाल हो गया है, उक्त बातें सोमवार को भाजपा के जिला प्रधान कार्यालय में पत्रकारों को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष डॉ प्रेम कुमार ने कही. डॉ कुमार ने कहा कि सूबे में अपराध के चरम पर पहुंचने का उदाहरण है कि चार-चार पत्रकारों की हत्या कर दी गयी, अवैध कारोबार तथा सरकार के खिलाफ आवाज उठाने वाले की आवाज बंद कर दी जा रही है, उन्हें झूठे मुकदमे में फंसाया जाता है और सरकार चुपचाप बैठी है. उन्होंने कहा कि अब सूबे में पत्रकार हो या आम आदमी कोई सुरक्षित नहीं है,

राज्य के अंदर महादलितों पर अत्याचार बढ़े हैं, उन्होंने कहा कि विगत 15 दिनों के अंदर एक कस्तूरबा आवासीय विद्यालय की एक 15 वर्षीय छात्रा का शव पटना के पास रेलवे ट्रैक पर मिली, पत्रकारों की हत्या कर दी जाती है और प्रशासन पर हाथ पर हाथ धरे बैठे हैं. उन्होंने राज्य सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि केंद्र से गरीबों को दिया जाने वाला अनाज की भी कालाबाजारी हो रही है, कहीं अनाज कम मिलता है तो कहीं राशि ली जाती है. उन्होंने कहा कि सूबे में शराबबंदी पूर्ण रूप से सफल नहीं हो पा रही है. पड़ोसी राज्यों से लाकर बिहार में बेचने का सिलसिला जारी है. मौके पर पूर्व सांसद सह लोजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सूरजभान सिंह, भाजपा विधायक विजय कुमार सिन्हा, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रो देवानंद साहू, पूर्व जिलाध्यक्ष छेदी प्रसाद गुप्ता सहित अन्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें