बस पड़ाव बंद करने की संघ ने की मांग
Advertisement
बीच सड़क पर लगती है टेंपो, शहर में निर्धारित स्टैंड नहीं
बस पड़ाव बंद करने की संघ ने की मांग लखीसराय : जाम की समस्या को लेकर जिला प्रशासन ने दिन में भारी वाहनों के शहर में प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया है, इसके बावजूद एक मात्र मुख्य सड़क में रेलवे पुल के पास वाहन चालकों को जाम की समस्या से जूझना पड़ रहा है. स्टेशन के […]
लखीसराय : जाम की समस्या को लेकर जिला प्रशासन ने दिन में भारी वाहनों के शहर में प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया है, इसके बावजूद एक मात्र मुख्य सड़क में रेलवे पुल के पास वाहन चालकों को जाम की समस्या से जूझना पड़ रहा है. स्टेशन के पास रेलवे की जमीन पर वैध- अवैध टेंपो स्टैंड रहने पर भी ऑटो चालक बीच सड़क पर टैंपों खड़ा कर यात्री चढ़ाने या उतारने का कार्य करते हैं. हद तो यह है कि शहीद द्वार के पास स्टेशन का संपर्क पथ पूरी तरह टेंपो से जाम रहता है.
इस समस्या से प्रतिदिन जिला प्रशासन के पदाधिकारियों के वाहनों को भी झेलनी पड़ रही है. ऊपर से नये रेलवे पुल निर्माण को लेकर कुछ दूरी तक सड़क के चौड़ीकरण का कार्य कराया गया तो उस पर भी रिक्शा, टैंपो, फुटपाथी चलंत दुकानदार के साथ साथ बस वालों ने कब्जा जमा लिया है.
बिहार राज्य ऑटो चालक संघ के जिलाध्यक्ष अशोक कुमार गुप्ता के अनुसार नगर परिषद को टैक्स देने के बावजूद कोई टैंपो पड़ाव की व्यवस्था नहीं की गयी है. ऊपर से अवैध रूप से रेलवे पुल के पास बस स्टैंड का संचालन करने से टेंपो चालकों को सवारी मिलना मुश्किल है. इन्होंने बस पड़ाव बंद नहीं होने पर चरणबद्ध आंदोलन चलाने की बात कही है. जिला प्रशासन एवं नगर परिषद द्वारा अतिक्रमण या अवैध वाहन पड़ाव के विरुद्ध प्राय: दंडात्मक कार्रवाई के बावजूद बस व टैंपो चालकों की मनमानी बदस्तूर जारी है.
इस संबंध में नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी संतोष कुमार रजक ने बताया कि मुख्य सड़क के पास खास कर स्टेशन के इर्द गिर्द ऐसी कोई जगह उपलब्ध नहीं है. टैंपो स्टैंड के लिए समाहरणालय के समीप जगह उपलब्ध कराया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement