अभाविप के नगर मंत्री पर हमला
लखीसराय : सोमवार की देर शाम कवैया थाना क्षेत्र के पचना रोड में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नगर मंत्री प्रेम किशन कुमार से स्थानीय युवकों ने मारपीट कर जान मारने की कोशिश की. मारपीट कर घायल करने के बाद प्रेम कुमार को रेलवे लाइन पर फेंकने जाने के दौरान स्थानीय लोगों व पुलिस के […]
लखीसराय : सोमवार की देर शाम कवैया थाना क्षेत्र के पचना रोड में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नगर मंत्री प्रेम किशन कुमार से स्थानीय युवकों ने मारपीट कर जान मारने की कोशिश की. मारपीट कर घायल करने के बाद प्रेम कुमार को रेलवे लाइन पर फेंकने जाने के दौरान स्थानीय लोगों व पुलिस के पहुंचने पर प्रेम को फेंक सभी युवक फरार हो गये़ इसके बाद पुलिस ने प्रेम को सदर अस्पताल में इलाज के लिए भरती कराया़
जहां उसकी स्थिति की गंभीरता को देखते हुए चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद पटना रेफर कर दिया़
20-30 अज्ञात लोगों ने घेरा : घटना के संबंध में पुलिस को दिये बयान में प्रेम ने बताया कि वह नया बाजार से तकादा कर दालपट्टी अपने घर जा रहा था. इसी दौरान गौशाला गली के पास पचना रोड निवासी कामेश्वर मंडल का पुत्र अभिषेक मंडल व घनश्याम पटेल उर्फ धर्मराज, पप्पू मंडल का पुत्र सौरभ मंडल व पंजाबी मुहल्ला रेलवे केबिन के पास के विलास मोदी का पुत्र अंकित कुमार सहित 20-30 अज्ञात लोगों ने उसे घेर लिया व मारपीट करने लगे.
अभाविप के नगर…
उन्हें बचाने गये गोसाईं टोला निवासी संजय कुमार को भी मारपीट कर घायल कर दिया़ संजय को भगाने के बाद उसे लेकर सभी रेलवे लाइन की ओर जाने लगे. इतने में पुलिस के पहुंचने के बाद सभी उसे छोड़ भाग खड़े हुए़ उसने बताया कि बदमाशों ने उसके पास से तकादा का 20 हजार रुपये व सोने की चेन भी छीन ली.
क्या कहते हैं थानाध्यक्ष
इस संबंध में कवैया थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार ने बताया कि घायल प्रेम के बयान पर चार लोगों को नामजद बनाते हुए 20-30 अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है व पुलिस मामले की जांच कर रही है़
कवैया थाना क्षेत्र की घटना
बुरी तहर से मारपीट कर घायल करने के बाद रेलवे ट्रैक पर जा रहे थे फेंकने
सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस को देखते ही भागे अपराधी
सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद किया गया पीएमसीएच रेफर