जहरीला फल खाने से एक दर्जन से अधिक बच्चे बीमार

अस्पताल में इलाजरत बीमार बच्चे व जहरीला फल. लखीसराय : बुधवार की शाम जिले के रामगढ़ चौक प्रखंड अंतर्गत शरमा पंचायत के बड़तारा गांव में बच्चों द्वारा बैरनुमा पेड़ से फल को तोड़ कर खाने से गांव के पांच से आठ वर्ष के लगभग एक दर्जन से अधिक बच्चे बीमार पड़ गये. बच्चों को बीमार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 24, 2016 6:27 AM

अस्पताल में इलाजरत बीमार बच्चे व जहरीला फल.

लखीसराय : बुधवार की शाम जिले के रामगढ़ चौक प्रखंड अंतर्गत शरमा पंचायत के बड़तारा गांव में बच्चों द्वारा बैरनुमा पेड़ से फल को तोड़ कर खाने से गांव के पांच से आठ वर्ष के लगभग एक दर्जन से अधिक बच्चे बीमार पड़ गये. बच्चों को बीमार पड़ते देख कुछ बच्चों के परिजन अपने बच्चों को लेकर सदर अस्पताल पहुंचे. वहीं कुछ बच्चों को स्थानीय स्तर पर प्राइवेट चिकित्सक के पास इलाज के लिए ले जाया गया है़ सदर अस्पताल में पहुंचे बच्चों में विपिन ठाकुर के पांच वर्षीय पुत्र शुभम कुमार की स्थिति गंभीर बनी हुई है.
बगीचे में खेल रहे थे बच्चे
सदर अस्पताल में इलाजरत बच्चों के परिजनों ने
बताया कि गांव के सभी बच्चे बगीचे में खेल रहे थे. जहां मोहन ठाकुर के खेत में एक बैरनुमा फलदार वृक्ष लगा हुआ था जिसमें लगे फल को देख बच्चे उसे तोड़कर खाने लगे़ फल को खाते ही बच्चों की हालत खराब होने लगी़ बच्चों की तबीयत खराब होने की जानकारी मिलते ही सभी बच्चों के परिजन अपने-अपने बच्चे को लेकर चिकित्सक के पास दौड़ लगाने लगे़ सदर अस्पताल में गांव के मनोहर ठाकुर के चार वर्षीय पुत्र मनेश कुमार एवं अजय कुमार पांच वर्षीय पुत्र दिवाकर कुमार को भरती कराया गया है़ जबकि जीतेश कुमार का दो वर्षीय पुत्र, रामवती ठाकुर का तीन वर्षीय पुत्र एवं उमेश ठाकुर का एक-एक बच्चे के अलावे कई अन्य बच्चों के बीमार होने की सूचना है़ सदर अस्पताल में बच्चों का इलाज कर रहे चिकित्सक डॉ़ विभूषण ने बताया कि यह फूड प्वाॅइजनिंग का मामला है़ बच्चों का इलाज किया जा रहा है़

Next Article

Exit mobile version