जमीन विवाद में हत्या की आशंका

सिकंदरा : नावाडीह गांव निवासी बालेश्वर दास के पुत्र संदीप कुमार की हत्या के बाद भले ही शव को छत के सहारे फंदे में लटका कर आत्महत्या का रंग देने का प्रयास किया गया लेकिन किसी भी कोण से यह आत्महत्या का मामला नहीं प्रतीत हो रहा था. जिस कमरे में संदीप का शव लटका […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 27, 2016 4:04 AM

सिकंदरा : नावाडीह गांव निवासी बालेश्वर दास के पुत्र संदीप कुमार की हत्या के बाद भले ही शव को छत के सहारे फंदे में लटका कर आत्महत्या का रंग देने का प्रयास किया गया लेकिन किसी भी कोण से यह आत्महत्या का मामला नहीं प्रतीत हो रहा था. जिस कमरे में संदीप का शव लटका पाया गया उस कमरे के छत की ऊंचाई बमुश्किल 7 फीट होगी वहीं शव को छत से लटकाने के लिये जिस रस्सी का उपयोग किया गया वह रस्सी पाजामे की नारे से शायद ही कुछ ज्यादा मोटी हो.

ऐसे में आत्महत्या की संभावना काफी कम प्रतीत होती है.प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक फंदे पर लटके शव का पैर जमीन से महज 5-6 इंच ही ऊपर होगा. परिस्थिति व साक्ष्य को देखकर हत्या की आशंका बलवती प्रतीत होती है. इस संबंध में मृतक के भाई ने बताया की शम्भू दास अपने घर के सामने परती जमीन पर हमारा घर बनाने का बहुत दिनों से विरोध कर रहा था.वह जबरन हमलोगों का जमीन हड़पना चाहता था. और इस बाबत कई बार धमकी भी दे चुका था. पूर्व में भी उसने हमारी छोटी बहन को जहर देकर मार डाला था. और आज उसने हमारे छोटे भाई को भी मार डाला.

Next Article

Exit mobile version