को-ऑपरेटिव बैंक के मैनेजर गबन मामले में

लखीसराय/सूर्यगढ़ा : स्थानीय मुंगेर-जमुई सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के शाखा प्रबंधक उमाशंकर सिंह को सोमवार की शाम तारापुर पुलिस ने सूर्यगढ़ा पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार कर लिया. उन पर को-ऑपरेटिव बैंक तारापुर में शाखा प्रबंधक रहते अपने कार्यकाल में धोखाधड़ी कर 70 हजार रुपये गबन का आरोप है. सूर्यगढ़ा थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने गिरफ्तारी की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 29, 2016 6:10 AM

लखीसराय/सूर्यगढ़ा : स्थानीय मुंगेर-जमुई सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के शाखा प्रबंधक उमाशंकर सिंह को सोमवार की शाम तारापुर पुलिस ने सूर्यगढ़ा पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार कर लिया. उन पर को-ऑपरेटिव बैंक तारापुर में शाखा प्रबंधक रहते अपने कार्यकाल में धोखाधड़ी कर 70 हजार रुपये गबन का आरोप है. सूर्यगढ़ा थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने गिरफ्तारी की पुष्टि की है.

मामले को लेकर तारापुर थाना में भादवि की धारा 323, 320, 467, 468, 504, 34 के तहत कांड संख्या 103/16 दर्ज करायी गयी थी. उक्त प्राथमिक अभियुक्त तारापुर के तत्कालीन शाखा प्रबंधक उमाशंकर सिंह को बनाया गया था. इधर गिरफ्तारी के लिए तारापुर पुलिस द्वारा सूर्यगढ़ा पुलिस से सहयोग मांगा गया और सूर्यगढ़ा पुलिस के सहयोग से शाखा प्रबंधक की गिरफ्तारी हुई. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी तारापुर के पर्यवेक्षक व अनुसंधान तथा पुलिस अधीक्षक मुंगेर द्वारा प्रतिवेदन-2 से कांड को सत्य पाया गया. इसके उपरांत उक्त कांड में अग्रिम कार्रवाई के तहत शाखा प्रबंधक उमाशंकर सिंह की गिरफ्तारी हुई.

सूर्यगढ़ा थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तारी के बाद शाखा प्रबंधक को तारापुर के जमादार वृजनंदन सिंह के नेतृत्व में पुलिस के हवाले कर दिया गया. गिरफ्तारी को लेकर चर्चाओं का बाजार गरम रहा. उनकी गिरफ्तारी से कहां से किन हालात में हुई इस सवाल पर पुलिस ने चुप्पी साध ली.
तारापुर में मामला दर्ज
तारापुर में बैंक प्रबंधक रहते 70 हजार रुपये गबन का आरोप