profilePicture

बैंकों में अब भी कैश की किल्लत, निकासी में परेशानी

यूको बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक में कैश की कमी से नहीं मिल रही सुविधाप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीJayant Chaudhary: क्या है ऑरवेलियन-1984, जिसका मंत्री जयंत चौधरी ने किया है जिक्रJustice Yashwant Varma Case: कैसे हटाए जा सकते हैं सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के जज?Spies In Mauryan Dynasty : मौर्य काल से ही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 29, 2016 6:17 AM

यूको बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक में कैश की कमी से नहीं मिल रही सुविधा

आरबीआइ के निर्देशों का बैंकों में नहीं हो रहा पालन
सूर्यगढ़ा : नोटबंदी के 20वें दिन सोमवार को भी बैंकों में कैश की किल्लत रही. शनिवार व रविवार को लगातार दो दिन बैंक बंदी के बाद सोमवार को जब बैंक खुला तो लोगों को खाता के माध्यम से 24 हजार रुपये तक की निकासी की सुविधा नहीं मिली. केवल एसबीआइ की शाखा में ग्राहक को 24 हजार रुपये तक खाता से निकासी की सुविधा दी जा रही थी. एसबीआइ शाखा प्रबंधक मोती कुमार के मुताबिक कैश की फिलहाल कमी नहीं है केवल पांच सौ रुपये का नया नोट नहीं आया है.
ग्राहकों को दो हजार का नया नोट के अलावे एक सौ रुपये के नोट का भुगतान किया जा रहा है. यूको बैंक सूर्यगढ़ा शाखा में ग्राहकों को मात्र पांच हजार रुपये तक ही निकासी की सुविधा दी गयी. शाखा प्रबंधक अशोक कुमार मेहता के ने कहा कि सोमवार को भी कैश की कमी है. लोगों को पांच हजार रुपये तक ही भुगतान किया जा रहा है. शाखा प्रबंधक के मुताबिक कुछ जरूरतमंद खाताधारकों को 10 हजार रुपये तक भी भुगतान किया गया. उन्होंने बताया कि सोमवार को कैश नहीं आया,
इसलिए मंगलवार को भी यही स्थिति रहने की संभावना है. बैंक ऑफ इंडिया की सूर्यगढ़ा शाखा में भी एक सप्ताह से कैश की समस्या बनी हुई है. शाखा प्रबंधक राकेश कुमार ने बताया कि कैश की कमी के कारण छह हजार रुपये तक कैश की निकासी की सुविधा दी जा रही है. उन्होंने बताया कि सीमित कैश में सभी ग्राहकों को कैश उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा है ताकि कैश के अभाव में ग्राहक को लौटना न पड़े. पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में भी कैश की कमी के कारण परेशानी बनी हुई है. इधर बिहार ग्रामीण बैंक की माणिकपुर शाखा में कैश की अनुपलब्धता के कारण ग्राहकों को भुगतान नहीं हो पाया.
आरटीआइ कार्यकर्ता कोनीपार निकासी रामचंद्र मंडल ने बताया कि सोमवार को दर्जनों ग्राहक कैश नहीं मिलने की वजह से वापस लौट गये. श्री मंडल ने बैक प्रबंधक पर लुंज-पुंज कार्यशैली का आरोप लगाते हुए बताया कि रिजर्व बैंक के सख्त निर्देश के बावजूद बैंकों में ग्राहकों को 24 हजार रुपये तक एकमुश्त निकासी की सुविधा भी नहीं दी जा रही.

Next Article

Exit mobile version