दो दिन बाद बैंक खुले, लगी खाताधारकों की कतार
बैंक खुलने से पहले ही बैंकों के गेट के पास थे कतारबद्ध कई एटीएम में खराब होने का लटका है बोर्ड लखीसराय : नोटबंदी के बाद माह के अंतिम शनिवार और रविवार को लेकर दो दिन बैंक बंद रहा. इससे राशि निकासी के लिए खाताधारक सोमवार को बैंक खुलने का इंतजार करते दिखे. सोमवार को […]
बैंक खुलने से पहले ही बैंकों के गेट के पास थे कतारबद्ध
कई एटीएम में खराब होने का लटका है बोर्ड
लखीसराय : नोटबंदी के बाद माह के अंतिम शनिवार और रविवार को लेकर दो दिन बैंक बंद रहा. इससे राशि निकासी के लिए खाताधारक सोमवार को बैंक खुलने का इंतजार करते दिखे. सोमवार को बैंक खुलने से पूर्व ही लोग अपने अपने बैंकों के गेट के पास कतारबद्ध खड़े थे. कई बैंकों ने अपनी क्षमता के अनुरूप खाताधारकों को बैंक के अंदर लेकर मुख्य दरवाजा पर अंदर से ताला लगा दिया. इससे बैंक की स्थिति की जानकारी भी नहीं मिल पा रही थी. सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, पीएनबी, ओबीसी बैंक, यूनियन बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक का एटीएम सोमवार को भी बंद रहा.
इधर एसबीआइ मुख्य शाखा के एटीएम पर दोपहर बाद से एटीएम खराब होने का बोर्ड लगा दिया गया. इसी तरह बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम पर भी खराब होने का बोर्ड लटका दिया गया. वैसे एसबीआइ के बाजार समिति के समीप के एटीएम व केनरा बैंक एटीएम के खुला रहने से लोगो को राहत मिली. लगभग एक सप्ताह से आइसीआइसीआइ बैंक एवं फ्रैंचायजी का एटीएम पूर्ववत बंद पड़ा है. खुले एटीएम से अधिकांश लोगों को दो हजार का नोट उपलब्ध कराया जा रहा है. इसे बाजार में भुनाने को लेकर परेशानी हो रही है.
ग्रामीण बैंक शाखा विद्यापीठ के खुलने के इंतजार में खड़े ग्राहक.