अग्निशमन विभाग के कर्मियों ने सदर अस्पताल में किया मॉक ड्रील

लखीसराय : सदर अस्पताल लखीसराय के प्रांगण में मंगलवार को अग्निशमन विभाग द्वारा मॉक ड्रिल प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया. अग्नि शमन विभाग के समाहरणालय पदाधिकारी देवकी पासवान के नेतृत्व में फायर मैन सोहराव आलम अंसारी, मुकेश कुमार दास, कैलाश कुमार द्वारा आग से बचाव संबंधित जानकारी देने के उपरांत अग्निशामक यंत्रों के प्रयोग के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 30, 2016 6:15 AM

लखीसराय : सदर अस्पताल लखीसराय के प्रांगण में मंगलवार को अग्निशमन विभाग द्वारा मॉक ड्रिल प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया. अग्नि शमन विभाग के समाहरणालय पदाधिकारी देवकी पासवान के नेतृत्व में फायर मैन सोहराव आलम अंसारी, मुकेश कुमार दास, कैलाश कुमार द्वारा आग से बचाव संबंधित जानकारी देने के उपरांत अग्निशामक यंत्रों के प्रयोग के संबंध मे भी विस्तृत जानकारी दी गयी. इसमें अचानक आग लगने की स्थिति में फायर एक्सग्यूजर का प्रयोग,

पाइप के साथ नोजल का संबंध जोड़ने के लिए मेल फीमेल नोजल की पहचान के साथ-साथ सभी पांच प्रकार के अग्नि की पहचान के साथ इनकी रोकथाम के लिए किये जाने वाले उपाय, विभिन्न अग्निशमन रासायनिक पदार्थ के प्रयोग के संबंध में बताया गया. इस दौरान फायर एक्सग्यूजर व फायर पाइप, नोजल आदि के संबंध में प्रैक्टिकल के साथ जानकारी दी गयी. अग्निशमन पदाधिकारी देवकी पासवान ने अस्पताल में अग्निकांडों की रोकथाम के लिए किये जाने वाले व्यवस्था की भी जानकारी दी. इस शिविर में सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डा मुकेश कुमार, चिकित्सक राकेश कुमार, डा आर महतो, डा पप्पू कुमार, स्वास्थ्य कर्मी निरंजन कुमार सहित सभी एएनएम, अस्पताल कर्मी आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version