अपना पैसे निकालने के लिए गिड़गिड़ा रहे लोग

सूर्यगढ़ा : सर, आंखों का इलाज कराना है व डाक्टर के पास जाना है, इसलिए रुपयों की सख्त जरुरत है़ मंगलवार को एक बुजुर्ग ग्राहक यूको बैंक सूर्यगढ़ा शाखा में प्रबंधन के पास कुछ इसी तरह आरजू मिन्नत करते नजर आये़ पूछने पर बुजुर्ग ने अपना नाम बालेश्वर महतो व टोड़लपुर गांव का निवासी बताया़ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 30, 2016 6:15 AM

सूर्यगढ़ा : सर, आंखों का इलाज कराना है व डाक्टर के पास जाना है, इसलिए रुपयों की सख्त जरुरत है़ मंगलवार को एक बुजुर्ग ग्राहक यूको बैंक सूर्यगढ़ा शाखा में प्रबंधन के पास कुछ इसी तरह आरजू मिन्नत करते नजर आये़ पूछने पर बुजुर्ग ने अपना नाम बालेश्वर महतो व टोड़लपुर गांव का निवासी बताया़ 65 वर्षीय श्री महतो ने बताया कि उन्हें 10 हजार रुपया निकालना है़ बैंक प्रबंधन कैश नहीं होने की बात कह रहे हैं. उन्हें अगली सुबह चिकित्सक के पास आंख का इलाज कराने जाना है़

प्रबंधक के समक्ष कहा कि बैंक कर्मी बात ही नहीं करना चाहते़ अपना ही रुपया निकालने के लिए उन्हें भटकना पड़ रहा है़ इधर मदनपुर गांव की महिला नीतू देवी ने बताया कि पीएनबी शाखा से मात्र चार हजार रुपये की ही निकासी हुई उसमें भी दो-दो हजार का ही नोट दिया गया़ अब दो हजार रुपये के नोट का खुल्ला नहीं मिल रहा. पास में भी खुल्ला पैसा नहीं है, जिससे काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है़

Next Article

Exit mobile version