25 दिनों के बाद भी मां-बेटे का सुराग नहीं मिला

परिजनों ने गणेश महतो पर अज्ञात लोगों के सहयोग से विवाहिता को भगाने का लगाया आरोप... लापता विवाहिता के बैंक खाते से 1.35 हजार रुपये की हुई निकासी सूर्यगढ़ा : कजरा थाना क्षेत्र के बसुहार गांव से एक विवाहिता अपने तीन साल के बेटे के साथ पांच नवंबर से ही लापता है़ घटना के 25 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 2, 2016 6:29 AM

परिजनों ने गणेश महतो पर अज्ञात लोगों के सहयोग से विवाहिता को भगाने का लगाया आरोप

लापता विवाहिता के बैंक खाते से 1.35 हजार रुपये की हुई निकासी
सूर्यगढ़ा : कजरा थाना क्षेत्र के बसुहार गांव से एक विवाहिता अपने तीन साल के बेटे के साथ पांच नवंबर से ही लापता है़ घटना के 25 दिन बाद भी उसका कुछ पता नहीं चल सका है़ मामले को लेकर विवाहिता के ससुर सीताराम यादव ने आठ नवंबर को कजरा थना में आवेदन देकर स्व जोगी महतो के पुत्र झोला छाप चिकित्सक गणेश महतो पर कुछ अन्य लोगों के सहयोग से विवाहिता को भगा ले जाने का आरोप लगाया था़ वहीं बंगलुरू में मार्बल पत्थर का काम करनेवाला लापता विवाहिता के पति रतन यादव ने बताया कि सूचना मिलने के बाद जब वह परदेस से लौटा. छानबीन करने के बाद 12 नवंबर को पता चला कि उसकी पत्नी पूजा देवी के लखीसराय स्थित एसबीआइ मुख्य शाखा से एक लाख 35 हजार रुपये की निकासी की गयी है़
खाता में कुछ भी शेष नहीं बचा है़ लगातार खोजबीन के बाद भी पूजा व उसके पुत्र गुरुशरण का कुछ भी पता नहीं चला़ परिजनों ने राशि के लिए पूजा देवी व उसके पुत्र की हत्या की आशंका जतायी है़ रतन की शादी चार साल पहले जमुई जिले के पकरी निवासी पूजा से हुई थी़ इधर पूजा के ससुर सीताराम यादव द्वारा कजरा थाना में दिये गये आवेदन के अनुसार गणेश महतो का घर में आना जाना था़
पांच नवंबर की सुबह सात बजे गणेश पूजा के घर आया व बोला की चलो समय हो गया़ इतना कहकर वह चला गया़ लगभग 20 मिनट बाद पूजा अपने पुत्र के साथ घर से निकली व वापस नहीं लौटी़ पूजा लखीसराय के किसी व्यक्ति के मोबाइल संख्या 7352468016 पर अक्सर बात करती थी़ आवेदन के अनुसार पूजा अपने साथ 40 हजार रुपया भी लेकर गयी.
क्या कहते हैं थानाध्यक्ष : कजरा थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि पूर्व में आवेदन की फोटो कॉपी उपलब्ध नहीं कराया गया़ उरैन गांव के एक चिकित्सक पर विवाहिता को भगाने का आरोप लगाया गया है जबकि चिकित्सक गांव में ही मौजूद है़ पूजा देवी का रतन यादव के साथ प्रेम प्रसंग में कोर्ट में अंतरजातीय विवाह हुआ है़ पति को शादी की सर्टिफिकेट की फोटो कॉपी संलग्न कर आवेदन देने को कहा गया लेकिन अभी तक आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है़