लखीसराय : जमीन विवाद में किसान की गोली मार हत्या
हलसी के महरथ गांव की घटना रंजीत द्वारा तीन वर्ष पूर्व खरीदी गयी साढ़े तीन बीघा जमीन बनी मौत का कारण लखीसराय/हलसी : शनिवार की दोपहर हलसी थाना क्षेत्र के महरथ गांव में जमीन विवाद में एक 40 वर्षीय किसान की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार […]
हलसी के महरथ गांव की घटना
रंजीत द्वारा तीन वर्ष पूर्व खरीदी गयी साढ़े तीन बीघा जमीन बनी मौत का कारण
लखीसराय/हलसी : शनिवार की दोपहर हलसी थाना क्षेत्र के महरथ गांव में जमीन विवाद में एक 40 वर्षीय किसान की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार महरथ गांव निवासी स्व बाबू लाल सिंह के 40 वर्षीय पुत्र किसान रंजीत सिंह अपने घर से बाइक द्वारा किसी काम से सिकंदरा जा रहे थे.
गांव से महज आधा किलोमीटर दूर पूर्व से घात लगाये अपराधियों ने उन्हें घेर लिया व मारपीट करने लगे, मारपीट के दौरान बचकर गांव की ओर भागने के दौरान अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी. इससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही हलसी थानाध्यक्ष राजकुमार प्रसाद ने बताया कि रंजीत सिंह व गांव के जनार्दन सिंह के बीच पूर्व से जमीन विवाद चल रहा था. तीन वर्ष पूर्व रंजीत ने गांव में साढ़े तीन बीघा जमीन खरीदी थी जिस पर पूर्व में जनार्दन सिंह ने कब्जा कर
लखीसराय : जमीन विवाद…
इसी बात को लेकर दोनों के बीच तभी से दुश्मनी चली आ रही थी. वैसे उन्होंने बताया कि मृतक के परिजनों द्वारा आवेदन दिये जाने के बाद प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. मृतक अपने पीछे पत्नी वीणा देवी सहित दो पुत्र व पांच पुत्री छोड़ गये हैं. रंजीत की मौत के बाद उसके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
शव के पास विलाप करते परिजन व जुटे ग्रामीण.