14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चापानल से निकल रहा केरोसिन

अधिकारी अनजान . पानी से भिगोये गये कागज में लग जाती है आग गांव वालों के बीच पिछले दो दिनों से चापाकल से पानी के साथ निकलनेवाला केरोसिन लोगों के बीच कौतूहल का विषय बना हुआ है. वहीं प्रखंड के सीओ ने मामले की बाबत जानकारी से इनकार करते हुए कहा है कि यदि ऐसी […]

अधिकारी अनजान . पानी से भिगोये गये कागज में लग जाती है आग

गांव वालों के बीच पिछले दो दिनों से चापाकल से पानी के साथ निकलनेवाला केरोसिन लोगों के बीच कौतूहल का विषय बना हुआ है. वहीं प्रखंड के सीओ ने मामले की बाबत जानकारी से इनकार करते हुए कहा है कि यदि ऐसी बात है तो जांच की जायेगी.
लखीसराय : सदर प्रखंड के कछियाना पंचायत के तिलोखर गांव के एक घर के अंदर अवस्थित चापाकल से विगत दो दिनों से केरोसिन मिश्रित पानी निकलना गांव में चर्चा का विषय बना हुआ है. गृहस्वामिनी स्व जगदीश साव की पत्नी प्रमिला देवी ने बताया कि बुधवार की रात जब उसने पानी पीने के लिए चापाकल से पानी ली तो इससे केरोसिन का गंध आ रहा था. रात होने के कारण उसे लगा की लैंप छूने की वजह से उसके हाथ में केरोसिन लगा होगा. लेकिन गुरुवार की सुबह जब घर के
अन्य सदस्य चापाकल चलाने लगे तो पानी के साथ केरोसिन की और अधिक मात्रा निकलने लगी. जिसके बाद गांव के अन्य लोग भी जानकारी मिलते ही आकर पानी को देखने लगे. वहीं घर के बगल के विकास साव व सागर साव के घर में स्थित दो-दो चापाकल से बिल्कुल सही पानी निकल रहा था. गांव के लोग केरोसिन मिश्रित चापाकल के पानी में कागज भिंगो कर कागज को जलाया तो कागज जलने लगा.
लोगाें ने मुखिया को दी जानकारी : वहीं गांव के ही एक अन्य निवासी श्याम सुंदर महतो ने बताया कि उन्होंने इस संबंध में गांव के मुखिया को भी फोन से सूचना दे दी. इसके बावजूद अभी तक कोई इसे देखने नहीं पहुंचा. इस संबंध में सदर प्रखंड के सीओ अरुण कुमार ने बताया कि उन्हें इस मामले की कोई जानकारी नहीं है. यदि ऐसी बात है तो जांच की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें