पांच घंटे तक परिचालन बाधित

झाझा-पटना फास्ट पैसेंजर ट्रेन का पेंडुलम विद्युत तार में फंसा किऊल-झाझा रेलखंड पर चौरा की घटना अप रेलवे लाइन पर सुबह 8:35 से दोपहर 1:15 बजे तक परिचालन रहा बाधित चानन/झाझा : किऊल-झाझा रेलखंड पर चौरा-जमुई के बीच अप लाइन में झाझा-पटना फास्ट पैसेंजर ट्रेन का पेंडुलम विद्युत तार में फंस गया. इसके कारण लगभग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 5, 2016 6:30 AM

झाझा-पटना फास्ट पैसेंजर ट्रेन का पेंडुलम विद्युत तार में फंसा

किऊल-झाझा रेलखंड पर चौरा की घटना
अप रेलवे लाइन पर सुबह 8:35 से दोपहर 1:15 बजे तक परिचालन रहा बाधित
चानन/झाझा : किऊल-झाझा रेलखंड पर चौरा-जमुई के बीच अप लाइन में झाझा-पटना फास्ट पैसेंजर ट्रेन का पेंडुलम विद्युत तार में फंस गया. इसके कारण लगभग पांच घंटे तक अप लाइन पर ट्रेनों का आवागमन बुरी तरह प्रभावित रहा. पाटलिपुत्रा एक्सप्रेस, हावड़ा-मोकामा पैसेंजर सहित अन्य ट्रेन विभिन्न स्टेशनों पर रुकी रही.
इस घटना के कारण मननपुर स्टेशन, भलूई हॉल्ट व बंशीपुर स्टेशन पर यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. लोग इधर-उधर भटकते नजर आये व अपने गंतव्य स्थान पर जाने के लिए ऑटो, जिप सहित अन्य वाहन को रिजर्व करा कर जाना पड़ा. मननपुर के एसएस मनोज कुमार ने बताया कि ट्रेन बाधित होने से यात्रियों का कोपभाजन का भी शिकार होना पड़ा.

Next Article

Exit mobile version