कुहासे के कारण डिवाइडर से टकरा कर ट्रक पलटा, एक घायल

ट्रक चालक नहीं देख पाया डिवाइडर लखीसराय : रविवार की देर रात से ही कुहासे के कारण बढ़ी ठंड के कारण सोमवार को जनजीवन अस्त व्यस्त रहा. कुहासे की वजह से विद्यापीठ चौक के पास डिवाइडर से टकरा कर एक ट्रक पलट गया. हादसे में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. प्राप्त जानकारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 6, 2016 6:37 AM

ट्रक चालक नहीं देख पाया डिवाइडर

लखीसराय : रविवार की देर रात से ही कुहासे के कारण बढ़ी ठंड के कारण सोमवार को जनजीवन अस्त व्यस्त रहा. कुहासे की वजह से विद्यापीठ चौक के पास डिवाइडर से टकरा कर एक ट्रक पलट गया. हादसे में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार की अहले सुबह तीन से चार बजे के बीच मुशरी धरारी से धान लाद कर कटुआ(पश्चिम बंगाल) जा रहा ट्रक संख्या एन एल01 एल-2193 शहर के सदर थाना क्षेत्र के विद्यापीठ चौक के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर पलट गया.
इसमें जमुई के नीतीश कुमार सिंह का 22 वर्षीय पुत्र सम्राट कुमार बुरी तरह घायल हो गया. उसे स्थानीय चिकित्सक के पास इलाज के लिए भरती कराया गया है. हालांकि उसकी स्थिति खतरे से बाहर है. घायल सम्राट ने बताया कि घना कुहासा के कारण ट्रक चालक चौक पर बनाये गये डिवाइडर को देख नहीं पाया और यह दुर्घटना हो गयी.

Next Article

Exit mobile version