22 जनवरी से किऊल महोत्सव
उद्घाटन के मौके पर भजन सम्राट अनूप जलोटा का होगा सांस्कृतिक कार्यक्रम 11 सौ कन्या व श्रद्धालु कलश यात्रा में होंगे शामिल जोर-शोर से हो रही तैयारी सूर्यगढ़ा : आगामी 22 जनवरी से तीन दिवसीय किऊल महोत्सव का भव्य शुभारंभ होगा. इस बाबत कार्यक्रम के संयोजक सूर्यगढ़ा थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि लगातार 11वें […]
उद्घाटन के मौके पर भजन सम्राट अनूप जलोटा का होगा सांस्कृतिक कार्यक्रम
11 सौ कन्या व श्रद्धालु कलश यात्रा में होंगे शामिल
जोर-शोर से हो रही तैयारी
सूर्यगढ़ा : आगामी 22 जनवरी से तीन दिवसीय किऊल महोत्सव का भव्य शुभारंभ होगा. इस बाबत कार्यक्रम के संयोजक सूर्यगढ़ा थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि लगातार 11वें वर्ष महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. 10 वर्ष पूर्व वर्ष 2007 को महोत्सव की शुरुआत की गयी थी. किऊल स्थित माता दुर्गा के विशालकाय मंदिर परिस के समीप विद्वान पंडितों द्वारा पारपंरिक तरीके से महोत्सव का आयोजन होता रहा है. इसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन होता रहा है.
महोत्सव राष्ट्रीय महोत्सव का दर्जा प्राप्त करने के काफी करीब है. सूर्यगढ़ा विधायक प्रह्लाद यादव ने विधानसभा में अपने प्रश्न में इसे राष्ट्रीय महोत्सव का दर्जा दिये जाने की ओर ध्यान आकृष्ट किया था.
सभी वर्गों का मिलता है सहयोग
जिलाधिकारी की अनुशंसा के बाद उक्त प्रस्ताव को पर्यटन मंत्रालय के पास भेजा जा चुका है. उन्होंने बताया कि जिले के एक भी महोत्सव को अब तक राष्ट्रीय महोत्सव का दर्जा प्राप्त नहीं हुआ है. सूर्यगढ़ा थानाध्यक्ष ने बताया कि उक्त आशय में सभी वर्गों का सहयोग मिलता रहा है. 22, 23 व 24 जनवरी को आयोजित तीन दिवसीय महोत्सव में दोपहर बाद काशी व बनारस से आये विद्वान पंडितों द्वारा दिये जाने वाले प्रवचन का लाभ धर्म प्रेमियों को मिलेगा. उन्होंने बताया कि 22 जनवरी को भजन सम्राट अनूप जलोटा का कार्यक्रम है.
जीआरपी ने किया शराब बरामद : लखीसराय. दानापुर रेल डिवीजन के किऊल जंक्शन पर प्लेटफॉर्म नंबर दो पर खड़ी हावड़ा-मोकामा फास्ट पैसेंजर ट्रेन में मंगलवार को सर्च अभियान के दौरान किऊल जीआरपी ने शराब की एक खेप को जब्त किया है. इस बाबत जीआरपी थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि सर्च अभियान के दौरान ट्रेन में बंगाल उत्पाद का 375 एमएल वाला 20 बोतल रॉयल स्टैग अंगरेजी शराब लावारिस अवस्था में पाया गया.