प्रेमी पर दर्ज की गयी हत्या की प्राथमिकी
सोनी हत्याकांड लड़की के पिता के बयान पर दर्ज किया गया मामला फॉरेंसिक टीम ने की घटनास्थल की जांच घटनास्थल पर मौजूद सामानों को किया संग्रह घटनास्थल से मोबाइल का चिप सहित कई प्रेम पत्र बरामद प्रेमपत्र के अनुसार लड़की भरत से संबंध विच्छेद करने के लिए कर रही थी अनुरोध लखीसराय : बुधवार को […]
सोनी हत्याकांड
लड़की के पिता के बयान पर दर्ज किया गया मामला
फॉरेंसिक टीम ने की घटनास्थल की जांच
घटनास्थल पर मौजूद सामानों को किया संग्रह
घटनास्थल से मोबाइल का चिप सहित कई प्रेम पत्र बरामद
प्रेमपत्र के अनुसार लड़की भरत से संबंध विच्छेद करने के लिए कर रही थी अनुरोध
लखीसराय : बुधवार को शहर के कवैया थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 16 स्थित पंजाबी मुहल्ले में प्रेमी द्वारा प्रेमिका की हत्या करने के बाद खुदकुशी करने की कोशिश करने के मामले में गुरुवार को फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया़
इस दौरान टीम के साथ कवैया थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार सहित पुलिस बल भी मौजूद थे. जांच के दौरान फॉरेंसिक टीम को घटनास्थल से वारदात में प्रयोग किये गये चाकू सहित मेडिसीन, जहर की शीशी के अलावे कई प्रेम पत्र व मोबाइल का चिप, एक्ससिस बैंक का एटीएम कार्ड बरामद किया गया़ जांच टीम के अनुसार बरामद प्रेम पत्र से जाहिर हो रहा था कि मृतका अपनी शादी के ठीक हो जाने पर प्रेमी भरत को उसका पीछा नहीं करने को लेकर लगातार समझा रही थी़ इसी बात से भरत के नाराज रहने की बात भी कही जा रही है़
किराये के रूम में किया गया सोनी का मर्डर
शिवानी उर्फ सोनी ने कुछ दिन पूर्व किसी ज्वेलर्स के यहां पायल बनने के लिए दी थी़ उसी पायल लेने के बहाने भरत ने घटना के दिन सोनी को बुलाने का काम किया व पूर्व से पंजाबी मुहल्ले में लिये किराये के रूम में लेकर पहुंचे. वहां सोनी के द्वारा लगातार समझाने के बाद आक्रोशित होकर भरत ने पहले सोनी की हत्या की व बाद में खुद को भी समाप्त करना चाहा़ इसमें वह पूरी तरह सफल नहीं हो पाया.
हालांकि अभी बरामद मोबाइल चिप से रिकार्ड निकाले जाने के बाद और भी बातें सामने आयेगी़ फॉरेंसिक जांच टीम में जितेंद्र कुमार, त्रिवेणी कुमार सहित अन्य शामिल थे़