ठंड बढ़ने से व्यवसायियों की बाछें खिली

सूर्यगढ़ा : एक ओर जहां हरेक वर्ग के लोग ठंड के आगोश में आकार परेशान हैं, वहीं दूसरी ओर बाजार में गरम कपड़े व इलेक्ट्रीक कारोबारी के चेहरे खिल उठे हैं. अचानक ठंड बढ़ने से बाजार में इलेक्ट्रिकल, ऊलेन कपड़े आदि की बिक्री बढ़ गयी है. रंग-बिरंगे ऊनी कपड़ों से लेकर फैंसी चादर, जैकेट, स्वेटर, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 9, 2016 3:54 AM

सूर्यगढ़ा : एक ओर जहां हरेक वर्ग के लोग ठंड के आगोश में आकार परेशान हैं, वहीं दूसरी ओर बाजार में गरम कपड़े व इलेक्ट्रीक कारोबारी के चेहरे खिल उठे हैं. अचानक ठंड बढ़ने से बाजार में इलेक्ट्रिकल, ऊलेन कपड़े आदि की बिक्री बढ़ गयी है. रंग-बिरंगे ऊनी कपड़ों से लेकर फैंसी चादर, जैकेट, स्वेटर, स्कार्प, मफलर, टोपी, इनर, कंबल, थर्मोकोट आदि से बाजार पट चुका है.

गरम कपड़ों की बिक्री ने पकड़ा जोर
ठंड बढ़ने के साथ गरम कपड़ों के बाजार में ग्राहकों की भीड़ बढ़ गयी है. रेडिमेड व्यवसायियों के मुताबिक वाशिंग स्वेटर, इनर, थर्मोकोट, कंबल, गरमी देने वाला सॉफ्ट व हल्का चादर आदि की डिमांड है. इलेक्ट्रिकल दुकानों में ब्लोअर, रूम हीटर, गीजर, इमरसन रड आदि की बिक्री काफी बढ़ गयी है. इलेक्ट्रिक दुकानदार अरुण कुमार ने मुताबिक इमरसन रॉड, रूम हीटर आदि की बिक्री ने जोर पकड़ा है. बाजार में कम बिजली की खपत वाले गीजर का भी डिमांड है.

Next Article

Exit mobile version