दोषी पर होगी कठोर कार्रवाई : एसपी

सूर्यगढ़ा : स्थानीय थाना क्षेत्र के टोरलपुर पंचायत अंतर्गत निस्ता गांव के समीप रविवार की दोपहर बालू माफियाओं ने पुलिस दल पर हमला कर जब्त किये गये अवैध बालू लदा तीन ट्रैक्टर छुड़ा ले गये. पुलिस चानन क्षेत्र से बालू लोड कर आ रहे तीनों ट्रैक्टर को दैताबांध के समीप जब्त कर सूर्यगढ़ा थाना ला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 12, 2016 7:04 AM

सूर्यगढ़ा : स्थानीय थाना क्षेत्र के टोरलपुर पंचायत अंतर्गत निस्ता गांव के समीप रविवार की दोपहर बालू माफियाओं ने पुलिस दल पर हमला कर जब्त किये गये अवैध बालू लदा तीन ट्रैक्टर छुड़ा ले गये. पुलिस चानन क्षेत्र से बालू लोड कर आ रहे तीनों ट्रैक्टर को दैताबांध के समीप जब्त कर सूर्यगढ़ा थाना ला रही थी. इसी क्रम में निस्ता गांव के समीप एनएच 80 पर घटना को अंजाम दिया गया. सूत्रों के मुताबिक बालू उत्खनन पर रोक के 11 महीने बाद भी अवैध तरीके से धड़ल्ले से बालू उत्खनन कर सरकारी राजस्व का चूना लगाया जा रहा है. स्थानीय थाना को मैनेज कर अधिकतर बालू माफिया इस अवैध कारोबार में शामिल है.

सूत्रों की मानें तो सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र में लगभग पांच दर्जन ट्रैक्टर द्वारा अवैध तरीके से बालू उत्खनन कर काला कारोबार किया जा रहा है. पुलिस उन्हीं वाहनों के कब्जे में ले रही है जिनकी जानकारी नहीं दी जाती. इधर बालू उत्खनन पर रोक लगाने की बात कह पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है. रविवार को भी सूर्यगढ़ा पुलिस ने अवैध बालू लदे कुद वाहनों को जब्त किया. बालू माफिया ट्रैक्टर या ट्रक को पुलिस की पहुंच से दूर रखने की हर मुमकिन कोशिश कर रहे हैं.

बाइक आदि से रेकी कर बालू को गंतव्य तक पहुंचाया जा रहा. बेखौफ माफिया दिन के उजाले में भी बालू की डिलिवरी कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि बालू उत्खनन पर रोक के 11 माह बाद भी भवन निर्माण एवं अन्य कार्य धड़ल्ले से होता रहा. रविवार को एनएच पर मार्ग अवरुद्ध कर पुलिस दल पर रोड़ेबाजी की घटना के कारण भी पुलिस की दोहरी नीति बतायी जाती है. इससे बालू माफिया का एक बड़ा वर्ग आक्रोशित हो गया. रविवार को जब सूर्यगढ़ा पुलिस ने दैताबांध के रास्ते बालू लदे तीन ट्रैक्टर को जब्त किया तो ट्रैक्टर की रैकी कर रहे लोग बाइक से आकर अपने सहयोगियों के साथ घटना को अंजाम दे गये. घटना के घंटों बाद तक घटनास्थल समीप ही बालू लदा कई ट्रक खड़ा था. पुलिस ने इन वाहनों को जब्त भी नहीं किया. इधर घटना के बाद बीएनपी जवानों में आक्रोश दिखा और उन्होंने थाना द्वारा राशि लेकर ट्रैक्टर जवानों एवं ट्रक का परिचालन कराने की बात कही. एसपी अशोक कुमार ने कहा कि अगर आरोप में सच्चाई है तो उसकी जांच कर दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. जवानों से इसकी जानकारी ली जायेगी. घटना के बाद पुलिस बल भेजा गया है. ट्रैक्टर छुड़ा ले जाने की जानकारी नहीं है.

Next Article

Exit mobile version