कोहरे की चादर में लिपटा रहा इलाका

सूर्यगढ़ा : रविवार को दोपहर धूप निकलने के बावजूद लोगों को ठंड से राहत नहीं मिला. सुबह जब लोगों की आंखें खुली तो इलाका कोहरे की सफेद चादर लपेटे था. कनकनी के कारण दिन चढ़ने तक लोग रजाई, कंबल, ओढ़ कर घरों में दुबके रहे. दोपहर में सूरज निकला तो लोगों को ठंड से आंशिक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 12, 2016 7:05 AM

सूर्यगढ़ा : रविवार को दोपहर धूप निकलने के बावजूद लोगों को ठंड से राहत नहीं मिला. सुबह जब लोगों की आंखें खुली तो इलाका कोहरे की सफेद चादर लपेटे था. कनकनी के कारण दिन चढ़ने तक लोग रजाई, कंबल, ओढ़ कर घरों में दुबके रहे. दोपहर में सूरज निकला तो लोगों को ठंड से आंशिक राहत मिली लेकिन पछुआ हवा के कारण कनकनी बनी रही. शाम ढलते ही ठंड बढ़ने लगी और बाजार खाली होने लगा. ठंड के कारण लोग जल्द अपना कामकाज निबटा कर घर लौट रहे थे. थोक दवा व्यवसायी अशोक केडिया ने बताया कि ठंड के कारण लोगों को सिर दर्द, उलटी आदि की शिकायत हो रही है. कनकनी के कारण लोग चढ़ने के बाद ही घर से निकल रहे हैं.