विद्यापीठ चौक पुल पर लगा जाम
परेशानी . मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मियों को घंटों करनी पड़ी कड़ी मशक्कत एनएच 80 पर लगी जाम में रेल आइजी सहित लखीसराय व जमुई एसपी भी फंसे गये. पुलिस विभाग के आलाधिकारी के जाम में फंसने की खबर पर जिला पुलिस ने की त्वरित कार्रवाई करते हुए हटाया जाम. लखीसराय : एनएच 80 पर […]
परेशानी . मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मियों को घंटों करनी पड़ी कड़ी मशक्कत
एनएच 80 पर लगी जाम में रेल आइजी सहित लखीसराय व जमुई एसपी भी फंसे गये. पुलिस विभाग के आलाधिकारी के जाम में फंसने की खबर पर जिला पुलिस ने की त्वरित कार्रवाई करते हुए हटाया जाम.
लखीसराय : एनएच 80 पर विद्यापीठ चौक पुल-सूर्यगढ मुख्य मार्ग के बीच एक जीप में खराबी आ जाने व ट्रकों काे अव्यवस्थित तरीके से सड़क पर खड़ा कर दिये जाने के कारण उक्त मार्ग पर लगभग दो घंटे तक जाम लग गया. इस बीच रेल आइजी व लखीसराय तथा जमुई एसपी का वाहन भी जाम में फंस गया. इन अधिकारियों के वाहन का जाम में फंसने की खबर सुनकर तुरंत जाम स्थल पर पहुंचे टाउन थाना पुलिस ने जाम हटाने की काफी कोशिश की. लेकिन लगभग डेढ़ घंटे तक पुलिस को काफी मशक्कत करने के बाद जाम हटाया जा सका. जाम के दौरान अपने गंतव्य तक निश्चित समय में पहुंचने के लिए अन्य वाहनों के लोग परेशान होते रहे. कई लोग सवारी वाहनों से उतर कर पैदल ही अपने गंतव्य की ओर जाते देखे गये.
टाउन थानाध्यक्ष राजेश रंजन ने बताया कि मुंगेर में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने रेल आईजी अमित कुमार पटना से सड़क मार्ग से मुंगेर जा रहे थे. वहीं लखीसराय एसपी अशोक कुमार व जमुई एसपी जयकांत का वाहन भी जाम में फंस गया. तीनों वरीय अधिकारियों के अंगरक्षक व टाउन थाना पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद सड़क को जाम से मुक्त कराया. लगभग दिन के बाहर बजे मुंगेर जाने के रास्ते पर से जाम हटाया गया तथा बारी-बारी से वाहनों को निकाला गया़ जिसके बाद पटना जाने वाले वाहनों को निकाला गया़