झाझा स्टेशन पर चार घंटे का लगा मेगा ब्लाॅक
झाझा : झाझा स्टेशन पर दो अलग अलग समय पर चार घंटे का मेगा ब्लाॅक लिया गया. गुरुवार को लिए गए ब्लाॅक में रेल परिचालन पर कोई असर नहीं पड़ा. ब्लाॅक के बाबत एसएम रवि गुप्ता ने बताया कि अप लाइन पर 11:10 बजे से 12:40 बजे तक व डाउन लाइन पर 14:00 बजे से […]
झाझा : झाझा स्टेशन पर दो अलग अलग समय पर चार घंटे का मेगा ब्लाॅक लिया गया. गुरुवार को लिए गए ब्लाॅक में रेल परिचालन पर कोई असर नहीं पड़ा. ब्लाॅक के बाबत एसएम रवि गुप्ता ने बताया कि अप लाइन पर 11:10 बजे से 12:40 बजे तक व डाउन लाइन पर 14:00 बजे से 16:50बजे शाम तक ब्लाॅक लिया गया था. उन्होंने बताया कि अभियांत्रिकी कार्य व रेल पटरियों के आधुनिकीकरण के लिए ब्लाॅक लिया गया था.
अभियांत्रिकी कार्य व रेल पटरियों के आधुनिकीकरण को लेकर लिया मेगा ब्लाॅक