परेशानी. जिला व नगर प्रशासन ने नहीं की है अलाव की समुचित व्यवस्था
अलाव से ही मिल रही राहत.
कड़ाके की ठंड से जिला वासियों को राहत नहीं मिल पा रही है. गुरुवार को धूप निकली, लेकिन इसमें गरमी नहीं थी. लोग परेशान ही रहे.
लखीसराय : जिले में कड़ाके की ठंड से परेशानी को दौर जारी है. गुरुवार को दिन के लगभग 10 बजे ही आसमान में धूप तो निकली, लेकिन धूप में भी गरमी नहीं थी. सुबह में छाये घने कुहासे की वजह से लोग सारा दिन धूप नहीं निकलने का अनुमान लगा रहे थे, लेकिन लगभग 10 बजे धूप निकली. हालांकि धूप में आशा के अनुरूप गरमी नहीं रहने से लोगों को ठंड से मामूली तौर पर ही राहत मिल सकी. शाम होते-होते फिर से ठंड बढ़ गयी. गुरुवार को अधिकतम तापमान 23 डिग्री व न्यूनतम 10 डिग्री रिकॉर्ड किया गया.
वहीं दूसरी ओर कड़ाके की ठंड के बाद भी जिला व नगर प्रशासन द्वारा अलाव की समुचित व्यवस्था नहीं की गयी है. इसकी मार सबसे ज्यादा गरीब रिक्शा, ठेला चालक और दैनिक मजदूरों को झेलनी पड़ रही है. ये लोग अपनी पेट की भूख मिटाने के लिए इस ठंड में भी घर से बाहर निकल कर मजदूरी कर रहे हैं. मौसम विभाग की मानें तो ठंड से अभी कुछ दिन और निजात नहीं मिलेगी. ऐसे में लोगों की परेशानी बनी हुई है. कुहासा छाये रहने से ठंड से राहत नहीं मिल पा रही है.