लखीसराय : बिहार में एक कलयुगी मां द्वारा ममता को शर्मसार करने का मामलाप्रकाश में आया है. इस मां ने तीन माह की दूधमुंही बच्ची को रेललाइन के किनारे झाड़ियों में फेंक दिया और गायब हो गयी. मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की देर शाम किऊल स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या तीन के बाहरइस बच्ची को बरामद किया गया. बच्ची काे फिलहाल चाइल्ड लाइन को सौंप कर सदर अस्पताल के एसएनसीयू में रखा गया है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक शुक्रवार की देर शामवह बच्ची एक यात्री को रेललाइन के किनारे झाड़ी में मिली.यात्रीने रोने की आवाज सुनकर इधर उधर देखा तो उसे कपड़े में लिपटी झाड़ी में पड़ी एक बच्ची मिली. बच्ची को उठानेके साथ ही वह सीधे जीआरपी थाना पहुंच गया. जिसके बाद रोती बिलखती बच्ची को गरम दूध पिलायागया और उसे गर्म कपड़े में लपेट दियागया.
यात्री उस बच्ची को गोद लेना चाहता था.हालांकि जीआरपी पुलिस इसके लिये तैयार नहीं हुयी. बताया गया कि बच्चे को गोद लेने में कानूनी प्रक्रिया से गुजरना पड़ेगा. फिलहाल बच्ची को चाइल्ड लाइन में सौंप कर सदर अस्पताल में भेजा गया है.