इलाज कराने आयी नाबालिग से चिकित्सक ने किया दुष्कर्म, विरोध करने पर की मारपीट

झाझा : अस्पताल में भरती एक नाबालिग दलित छात्रा के साथ शनिवार की मध्य रात्रि चिकित्सक ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. इस संबंध में पीड़िता ने झाझा थाना में आवेदन दिया है. पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष चंदेश्वर पासवान ने बताया कि पीड़िता के आवेदन के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 19, 2016 7:39 AM

झाझा : अस्पताल में भरती एक नाबालिग दलित छात्रा के साथ शनिवार की मध्य रात्रि चिकित्सक ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. इस संबंध में पीड़िता ने झाझा थाना में आवेदन दिया है. पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष चंदेश्वर पासवान ने बताया कि पीड़िता के आवेदन के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है. पीड़िता को 164 के बयान के लिए कोर्ट में पेश कर मेडिकल जांच करा कर मामले की छानबीन शुरू की जायेगी.

सोनो थाना क्षेत्र के रघुनाथा निवासी 16 वर्षीय पीड़िता ने बताया कि 14 दिसंबर को खांसी की दवा के बदले भूलवश घर में रखी कीटनाशक दवाई पी ली. जब तबीयत काफी बिगड़ने लगी, तो आसपास के लोग जुट गये. गांव के एक युवक अपनी बाइक से इलाज के लिए झाझा थाना क्षेत्र के चितोचक गांव के जनता सेवा सदन के चिकित्सक डाॅ केके सेठी के यहां ले गये. देख-भाल करने के लिए उनकी बुआ अस्पताल आयी थी, क्योंकि उसके माता-पिता दातुन बेचने पटना चले गये थे.

शनिवार को माता-पिता आ गये व नाबालिग बेटी को घर ले जाने के लिए चिकित्सक से बात की. इस पर चिकित्सक केके सेठी ने कहा कि यह लड़की अभी ठीक नहीं हुई है. चिकित्सक के कहने पर वह अपनी मां के साथ शनिवार को भी रुक गयी.

घसीट कर चेंबर में ले गये
शनिवार की रात के दो बजे चिकित्सक ने उसे उठाया व अपने साथ घसीटते हुए अपने चेंबर में इलाज करने की बात कह कर ले गया. इसका उसने व उसकी मां ने विरोध किया, तो चिकित्सक दोनों के साथ मारपीट करने लगे. मां को बाहर कर चेंबर अंदर से बंद कर दिया व उसके साथ दुष्कर्म किया. एक घंटे के बाद जब वह कमरे से बाहर आयी, तो घटना की जानकारी अपनी मां को दी.

Next Article

Exit mobile version