10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंतजार खत्म, जिले में धान की खरीद शुरू

राहत. परेशान किसानों में छायी खुशी लंबे इंतजार के बाद सरकारी स्तर से धान की खरीद शुरू हो गयी है. इससे किसानों ने राहत की सांस ली है. लखीसराय : जिले के रामगढ़ चौक प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत शरमा ग्राम पंचायत मुख्यालय में अवस्थित पैक्स गोदाम के समक्ष गुरुवार से धान खरीद का कार्य प्रारंभ हुआ. […]

राहत. परेशान किसानों में छायी खुशी

लंबे इंतजार के बाद सरकारी स्तर से धान की खरीद शुरू हो गयी है. इससे किसानों ने राहत की सांस ली है.
लखीसराय : जिले के रामगढ़ चौक प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत शरमा ग्राम पंचायत मुख्यालय में अवस्थित पैक्स गोदाम के समक्ष गुरुवार से धान खरीद का कार्य प्रारंभ हुआ. मौके पर उपस्थित अनुमंडलाधिकारी अंजनी कुमार ने कहा कि किसान उपयोगी इस कार्यक्रम को लेकर किसी भी तरह की शिकायत किसान कभी भी कर सकते हैं . सभी किसानों को राज्य सरकार के निर्देशानुसार धान खरीद का लाभ हर हाल में दिया जायेगा. व्यवस्था को लेकर हुई समस्याओं की चर्चा करते हुए कहा कि देर से ही सही लेकिन हर हाल में इसका लाभ किसानों तक पहुंचाया जायेगा. गुरुवार को पैक्स अध्यक्ष विकास सिंह के अनुशंसा पर पैक्स सदस्यों ने किसानों से 250 क्विंटल धान की खरीद की.
शरमा पैक्स के पास पर्याप्त संसाधन के साथ धान भंडारण को लेकर गोदाम भी उपलब्ध है. समारोह में उपस्थित किसानों ने देर से ही सही नियमानुसार कार्य संचालित किये जाने की आवश्यकता पर बल देने की बात कही. जबकि पैक्स समिति से जुड़े लोगों ने धान खरीद कार्य का शुभारंभ कराये जाने पर जिला प्रशासन के प्रति आभार प्रकट किया. मौके पर एसडीपीओ पंकज कुमार, जिला सहकारिता पदाधिकारी मिथिलेश कुमार, जिला सहकारिता प्रसार पदाधिकारी ओम प्रकाश, रामगढ़ चौक प्रखंड के बीडीओ विजय कुमार सिंह, सीओ, प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी पंकज कुमार आदि भी उपस्थित थे.
धान खरीद के लिए पैक्स गोदाम का उद‍्घाटन करते एसडीओ अंजनी कुमार व अन्य.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें