13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धान खरीद पर लगा ग्रहण दुखद . पैक्स अध्यक्षों ने धान खरीद न करने का लिया निर्णय

महज दो-चार दिन पूर्व ही धान खरीद शुरू हुई है़ लखीसराय : 30 दिसंबर को मुख्यमंत्री के लखीसराय आगमन को लेकर जहां डीएम सुनील कुमार द्वारा अपने सभी बैठकों में सभी विकास योजनाओं में गति देने का निर्देश दे रहे हैं. वहीं धान अधिप्राप्ति कार्य पर शुभारंभ के साथ ही ग्रहण लगता दिखाई दे रहा […]

महज दो-चार दिन पूर्व ही धान खरीद शुरू हुई है़

लखीसराय : 30 दिसंबर को मुख्यमंत्री के लखीसराय आगमन को लेकर जहां डीएम सुनील कुमार द्वारा अपने सभी बैठकों में सभी विकास योजनाओं में गति देने का निर्देश दे रहे हैं. वहीं धान अधिप्राप्ति कार्य पर शुभारंभ के साथ ही ग्रहण लगता दिखाई दे रहा है़ रविवार को जिला पैक्स अध्यक्ष संघ ने इस संबंध में शहर के पुरानी बाजार धर्मशाला में एक बैठक कर अपनी विभिन्न मांगों को निदान होने तक धान क्रय कार्य को ठप रखने का निर्णय लिया. जबकि महज दो-चार दिन पूर्व ही धान अधिप्राप्ति का कार्य शुरू हुआ है़ इस संबंध में डीएम से भेंट कर समस्याओं से अवगत भी कराया जायेगा़ इस तरह एक दिसंबर से खरीद कार्य प्रारंभ होने की जगह एक जनवरी से भी धान की खरीद शुरू हो पायेगी इस पर संदेह बना हुआ है़
मांगें पूरी होने तक धान अधिप्राप्ति बंद लखीसराय. शहर के पुरानी बाजार धर्मशाला जिला पैक्स अध्यक्ष संघ की बैठक जिलाध्यक्ष खुटुकपार पैक्स अध्यक्ष बनारसी प्रसाद यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुई़ बैठक के दौरान कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर निर्णय लिया गया़ इसमें प्रबंध निदेशक के पत्रांक 404 दिनांक 5 दिसंबर 2016 में वर्णित पैक्सों की स्वीकृति कैश क्रेडिट के विरुद्ध 10 प्रतिशत की दर से शेयर लिए जाने वाले पत्र को भी रखा गया़ बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि यह पत्र अव्यवहारिक व अतिरिक्त बोझ है़ इस पत्र को विलोपित करने के लिए प्रबंध निदेशक से पैक्स अध्यक्ष की एक टीम के मिलने की बात कही गयी. वहीं पैक्सों के परिवहन का पैसा समिति को दिलाने के लिए प्रबंध निदेशक व डीएम से मिलने की बात कही गयी़
बैठक में समिति के बचत खाता में जमा राशि की धान खरीदगी में उपयोग करने के लिए प्रबंध निदेशक व जिला पदाधिकारी से मिलकर स्वीकृति दिलाने का निर्णय लिया गया़ उक्त सभी समस्याओं का निदान होने तक पैक्स अध्यक्ष संघ ने धान अधिप्राप्ति कार्य को बाधित रखने का निर्णय लिया़ इस संबंध में डीएम से मिलकर एक प्रतिनिधि मंडल ज्ञापन भी देगा. बैठक में अजय कुमार सिंह, राम नरेश सिंह, वीरेश कुमार यादव, प्रेम कुमार गौतम, संजय चौरसिया, बाल्मिकी सिंह, दिगम कुमार, अनंत कुमार सहित अन्य उपस्थित थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें