profilePicture

अलाव सेंकने के दौरान आग की चपेट में आकर वृद्ध जख्मी

लखीसराय : जिले के सूर्यगढ़ा प्रखंड के मानो गांव में आग तापने के दोरान हुई आगलगी की घटना में एक वृद्ध जख्मी हो गये़ घटना शनिवार देर शाम की है़ स्व राजेश सिंह के पुत्र 61 वर्षीय वृद्ध विनय सिंह अपने परिजनों के साथ घर के पास पुआल जलाकर आग ताप ठंड से बचने का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 2, 2017 6:57 AM

लखीसराय : जिले के सूर्यगढ़ा प्रखंड के मानो गांव में आग तापने के दोरान हुई आगलगी की घटना में एक वृद्ध जख्मी हो गये़ घटना शनिवार देर शाम की है़ स्व राजेश सिंह के पुत्र 61 वर्षीय वृद्ध विनय सिंह अपने परिजनों के साथ घर के पास पुआल जलाकर आग ताप ठंड से बचने का प्रयास कर रहे थे़ इसी क्रम में अचानक आग की तेज लपटों की वजह से उनके कपड़े में आग लग गयी, जिससे वे घायल हो गये़ जिन्हें परिजनों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया, जहां उनका इलाज चल रहा है़

Next Article

Exit mobile version