सड़क हादसे में आधा दर्जन गंभीर
चीख-पुकार . जमुई व लखीसराय में कई जगहों पर दुर्घटनाग्रस्त हुए वाहन नववर्ष का पहला दिन हादसों से भरा रहा. पहला हादसा चकाई-देवघर मार्ग पर तो दूसरा खेरा-सोनो मार्ग पर हुआ. वहीं एक अन्य दुर्घटना लखीसराय के मेदनीचौकी में हुई. सरौन : चकाई देवघर मुख्यमार्ग पर माधोपुर गांव के समीप रविवार को एक स्कारपियो वाहन […]
चीख-पुकार . जमुई व लखीसराय में कई जगहों पर दुर्घटनाग्रस्त हुए वाहन
नववर्ष का पहला दिन हादसों से भरा रहा. पहला हादसा चकाई-देवघर मार्ग पर तो दूसरा खेरा-सोनो मार्ग पर हुआ. वहीं एक अन्य दुर्घटना लखीसराय के मेदनीचौकी में हुई.
सरौन : चकाई देवघर मुख्यमार्ग पर माधोपुर गांव के समीप रविवार को एक स्कारपियो वाहन के अंसुलित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से उसपर सवार आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गया. जानकारी के अनुसार बेगूसराय जिले के कर्पुरी चौक क्षेत्र के आधा दर्जन लोग एक लाल रंग की स्कारपियो वाहन पर सवार होकर पूजा करने देवघर जा रहे थे तभी माधोपुर के समीप वाहन का पहिया ब्लास्ट हो जाने के कारण वाहन अंसतुलित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया़ प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार वाहन की गति काफी तेज रहने के कारण घटना होने के बाद वाहन का चारों चक्का उपर की ओर उठ गया़ घटना में बेगुसराय जिला के कर्पुरी चौक निवासी निधि कुमारी,
बबीता देवी, आसु कुमार, कृष्णा कुमार, सृष्टि कुमारी, श्रवण प्रसाद, अनिल प्रसाद, रामोतार प्रसाद गंभीर रूप से घायल हो गये़ घटना के बाद सभी लोग आधे घंटे तक वाहन में ही फंसे रहे़ स्थानीय लोगो द्वारा इसकी सूचना चन्द्रमंडीह पुलिस को दिये जाने के बाद थानाध्यक्ष विजय कुमार यादवेन्दु पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे तथा स्थानीय युवाओं के सहयोग से दुर्घटनाग्रस्त वाहन से घायलों को निकालकर इलाज के लिए चकाई रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया. जहां प्राथमिक इलाज के बाद सभी घायलों को बेहतर इलाज के लिए जमुई सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है़ घायलों में दो की स्थिति काफी गंभीर बताई जाती है़ इसके उपरांत पुलिस दुर्घटनाग्रस्त वाहन को कब्जे में ले लिया है़ घायलो में निधि कुमारी की हालत गंभीर बताया जा रहा था.