मांस खाने को लेकर कर दी भाई की हत्या
बेगूसराय जिले के शाम्हो थाना क्षेत्र में नये साल के दिन हुई घटना बेटे के बयान पर शाम्हो थाना पुलिस ने दर्ज की प्राथमिकी चार लोगों को बनाया गया है आरोपित गिरफ्तारी के लिए पुलिस कर रही छापेमारी पीरीबाजार : नये साल के मौके पर मुरगा खाने को लेकर दो भाइयों के बीच हुए विवादों […]
बेगूसराय जिले के शाम्हो थाना क्षेत्र में नये साल के दिन हुई घटना
बेटे के बयान पर शाम्हो थाना पुलिस ने दर्ज की प्राथमिकी
चार लोगों को बनाया गया है आरोपित
गिरफ्तारी के लिए पुलिस कर रही छापेमारी
पीरीबाजार : नये साल के मौके पर मुरगा खाने को लेकर दो भाइयों के बीच हुए विवादों को लेकर हुई मारपीट में एक भाई की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार रविवार की शाम शाम्हो थाना क्षेत्र के अकबरपुर गांव के नारायणपुर टोला निवासी स्व अनूप पासवान के पुत्र सागर पासवान की हत्या उसी के सहोदर भाई बाबूचंद्र पासवान ने कर दी. रविवार पहली जनवरी को सागर पासवान के घर में मुरगा पकाया गया था. पकाये गये मुरगा के मांस के हिस्से को लेकर उसका विवाद भाई बाबूचंद्र पासवान के साथ हो गया. दोनों के बीच मारपीट होने लगी. इसी दौरान बाबूचंद्र ने सागर पासवान के सिर पर लाठी का प्रहार कर दिया.
इससे मौके पर ही सागर की मौत हो गयी. जानकारी के बाद थानाध्यक्ष वैभव कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच शव को कब्जे लिया और बाबूचंद्र की धर-पकड़ के लिए छापेमारी शुरू कर दी़ इस बीच सागर के पुत्र बमबम पासवान के बयान पर शाम्हो थाना में कांड संख्या 01/17 दर्ज किया गया है. इसमें चार लोगों को अभियुक्त बनाया गया है. सोमवार को सागर के शव को पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय भेजा गया. सभी अारोपित फरार बताये जा रहे हैं.