सुनसान पड़ा बस पड़ाव, यहां से नहीं खुलती है बसें
शहर के मुख्य सड़कों पर लगती है बसें लखीसराय : जिला मुख्यालय में अब भी जहां-तहां बसों को खड़ा कर सवारियों को उठाने का सिलसिला चल रहा है, जबकि इस दिशा में जिला प्रशासन ने स्पष्ट रूप से मुख्य सड़कों पर अवैध रूप से संचालित होने वाले बस स्टैंडों को समाप्त कर सभी बसों को […]
शहर के मुख्य सड़कों पर लगती है बसें
लखीसराय : जिला मुख्यालय में अब भी जहां-तहां बसों को खड़ा कर सवारियों को उठाने का सिलसिला चल रहा है, जबकि इस दिशा में जिला प्रशासन ने स्पष्ट रूप से मुख्य सड़कों पर अवैध रूप से संचालित होने वाले बस स्टैंडों को समाप्त कर सभी बसों को बाइपास स्थित नगर परिषद की अधिसूचित बस स्टैंड से ही संचालित कराने का निर्देश दिया था़ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विगत 30 दिसंबर को लखीसराय आगमन से पूर्व 29 दिसंबर को एसडीओ अंजनी कुमार, एसडीपीओ पंकज कुमार व नप कार्यपालक पदाधिकारी संतोष कुमार द्वारा कोर्ट मोड़ पर अवस्थित अवैध बस स्टैंड पर लगने वाले बसों के संचालकों को शहर के मुख्य सड़कों पर बस को खड़ा नहीं करने तथा सभी बसों को बाइपास स्थित बस स्टैंड से ही संचालित करने का निर्देश दिया था़
वहीं बस संचालकों के द्वारा उक्त बस स्टैंड में मूलभूत सुविधाओं के नहीं रहने की बात उठाने के बाद अधिकारियों ने कहा था कि जब बसें उक्त बस स्टैंड से संचालित होने लगेंगी तो सभी सुविधाएं उपलब्ध हो जायेंगी़ इसके बाद अधिकारियों के निर्देश के तहत नप द्वारा बाइपास स्थित बस स्टैंड में बोरिंग की करवाया गया तथा बिजली के लिए हाईमास्क लाइट भी लगवायी गयी लेकिन इन सुविधाओं को दिये जाने के बावजदू आज भी बस स्टैंड अपने यहां बसों के आने का इंतजार ही कर रहा है़ वहीं इसके उलट शहर में कोर्ट मोड़, बाजार समिति व रेलवे पुल के पास अवैध बस स्टैंड यथावत चालू है़ जिससे उक्त जगहों पर जब भी बसों को घुमाया जाता है तो शहर में जाम की स्थिति बनती रहती है़
क्या कहते हैं अधिकारी
एसडीपीओ पंकज कुमार ने बताया कि सभी बसों को बाइपास स्थित बस स्टैंड से ही संचालित होनी है. यदि जो बस चालक बस स्टैंड से वाहन का संचालित नहीं करते हैं तो उसके विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी.