एक ही रात दो घरों में चोरी चानन थाना क्षेत्र के बसुआचक गांव का मामला

चानन : स्थानीय थाना अंतर्गत भलूई पंचायत के बसुआचक गांव में मंगलवार रात चोरों ने दो अलग-अलग घरों से लाखों रुपये के समान की चोरी कर ली. विदित हो कि बसुआचक निवासी कमल महतो व दरोगी यादव जब रात में खाना खाने के बाद बगल के कमरे में सपरिवार सोये थे.चोर खिड़की तोड़ कर घर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 5, 2017 5:34 AM

चानन : स्थानीय थाना अंतर्गत भलूई पंचायत के बसुआचक गांव में मंगलवार रात चोरों ने दो अलग-अलग घरों से लाखों रुपये के समान की चोरी कर ली. विदित हो कि बसुआचक निवासी कमल महतो व दरोगी यादव जब रात में खाना खाने के बाद बगल के कमरे में सपरिवार सोये थे.चोर खिड़की तोड़ कर घर में घुस गया और सोने का जेवर तथा चांदी का गहना सहित अन्य समान चोरी कर लिया.

कमल महतो ने बताया कि लोहे का खिड़की का एंगल हटा कर चोरों ने घर में घुस कर सोना, चांदी, कांसा का बरतन सहित 70 हजार रुपये का चोरी कर ली. वहीं दरोगी यादव के घर से नकदी सहित 65 हजार रुपये का समान चोरी हुआ है.

बोले थानाध्यक्ष : चानन थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि अभी तक आवेदन नहीं मिला है.

Next Article

Exit mobile version