तीन नदियों का संगम रहा है लखीसराय मंचासीन अतिथि व अन्य.

लखीसराय : शहर के चितरंजन रोड स्थित लायंस क्लब में इंडियन रेडक्राॅस सोसायटी ने लखीसराय के ऐतिहासिक धरोहरों को बचाने , समझने एवं संग्रह करने को लेकर एक सेमिनार आयोजित किया. सेमिनार में लखीसराय के विभिन्न क्षेत्रों में अवस्थित ऐतिहासिक अवशेषों को बचाने एवं संग्रह करने पर वक्ताओं द्वारा जानकारी दी गयी. सेमिनार की अध्यक्षता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 5, 2017 5:34 AM

लखीसराय : शहर के चितरंजन रोड स्थित लायंस क्लब में इंडियन रेडक्राॅस सोसायटी ने लखीसराय के ऐतिहासिक धरोहरों को बचाने , समझने एवं संग्रह करने को लेकर एक सेमिनार आयोजित किया. सेमिनार में लखीसराय के विभिन्न क्षेत्रों में अवस्थित ऐतिहासिक अवशेषों को बचाने एवं संग्रह करने पर वक्ताओं द्वारा जानकारी दी गयी. सेमिनार की अध्यक्षता सुरेश प्रसाद सिंह ने की. वहीं शांति निकेतन के प्रोफेसर अनिल कुमार द्वारा बताया गया कि ईसा पूर्व से ही लखीसराय तीन नदियाें का संगम रहा है.

झारखंड के गिरीडीह व जमुई होते हुए किऊल नदी व गंगा से होते हुए हरुहर नदी के अलावे पुनपुन का संगम लखीसराय की धरती पर ही हुआ है. उन्होंने कहा कि प्राचीन काल से ही लखीसराय ऐतिहासिक विरासत संजोये हुए है. शहर के हसनपुर, कवैया लाली पहाड़ी से इंद्रदमनेश्वर का नाता ऐतिहासिक बताया है. भगवान बुद्ध बर्षा निवास लखीसराय में ही किया करते थे. घोसीकुंडी, लाली पहाड़ी, उरैन में बुद्ध भगवान का प्रवचन होने की भी बात कही गयी. इसके अलावे लखीसराय में खिलजी वंश का अवशेष मिलने की बात कही गयी.

सेमिनार में जितेंद्र कुमार, डॉ प्रवीण कुमार सिन्हा, डॉ रामानुज सिंह, अधिवक्ता दिनेश कुमार, छेदी प्रसाद गुप्ता, सिद्धेश्वर प्रसाद सिंह सहित कई बुद्धिजीवी मौजूद थे.
ऐतिहासिक धरोहर बचाने को लेकर सेमिनार आयोजित
भगवान बुद्ध करते थे वर्षा निवास, देते थे उपदेश
दोपहर बाद निकली धूप, कनकनी से नहीं मिली राहत

Next Article

Exit mobile version