दुष्कर्म के आरोपित ने किया कोर्ट में सरेंडर
शनिवार को हुई थी घटना लखीसराय : मंगलवार को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी लखीसराय के समक्ष दुष्कर्म के आरोपी वीरूपुर थाना क्षेत्र के जखौर ग्राम निवासी शंकर सिंह ने सरेंडर कर दिया. ज्ञात हो कि शनिवार को वीरूपुर थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव में एक 10 वर्षीय बच्ची को अकेला पाकर जखौर निवासी आरोपी ने उसके […]
शनिवार को हुई थी घटना
लखीसराय : मंगलवार को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी लखीसराय के समक्ष दुष्कर्म के आरोपी वीरूपुर थाना क्षेत्र के जखौर ग्राम निवासी शंकर सिंह ने सरेंडर कर दिया. ज्ञात हो कि शनिवार को वीरूपुर थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव में एक 10 वर्षीय बच्ची को अकेला पाकर जखौर निवासी आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया. जिसके बाद पीड़िता के परिजनों ने बड़हिया थाना पहुंच कर मामले की शिकायत की. बड़हिया थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने मामला दर्ज कर उसे वीरूपुर थाना को हस्तांतरित कर दिया. उसके बाद से शंकर सिंह की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही थी. बड़हिया थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि दुष्कर्म कांड के बाद पीड़ित परिवार के साथ गाली-गलौज करने के आरोपी शंकर सिंह के भाई कन्हैया कुमार को भी गिरफ्तार किया गया है.